Auto Expo 2023 की तैयारियां अब अंतिम चरण पर है, जहां कई कार कंपनियों ने घोषणा करके बताया था कि वह इस बार ऑटो एक्सपो में किन किन कारों को उतार सकते हैं। इसके साथ ही MG भी इस बार के Auto Expo 2023 में अपनी दमदार कारों को लेकर आने वाला है, आइये जानते हैं कौन सी कारें इस बार के Auto Expo 2023 में देखने को मिल सकती हैं।
हेक्टर प्लस व फेसलिफ्टेड हेक्टर
फेसलिफ्टेड एमजी हेक्टर MG के सबसे चर्चित मॉडलों में शुमार है, जिसे इस बार के Auto Expo 2023 में देखा जा सकता है। वहीं MG इससे जुड़े कई टीचर लोगों को दिखा चुकी है, जहां हम सबने इसके फ्रंट और इंटीरियर को देखा हुआ है। इसके साथ ही हेक्टर प्लस को भी टेस्टिंग के लिये देखा जा चुका है, ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Auto Expo 2023 में इन दोनों कारों को MG की तरफ से देखा जा सकता है।
एमजी ग्लॉस्टर
यह कार भी MG की बड़ी कारों में शामिल है, इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेटेड हेक्टर की तरह ही हो सकता है। वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें पॉवरट्रेन-2 लीटर डीजल इंजन (161 पीएस), 2 लीटर टिन टर्बो डीजल इंजन ( 216 पीएस) के रूप में देखने को मिल सकता है, इसके साथ ही इसमें ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है।
एयर ईवी
MG की यह इलेक्ट्रिक कार भी Auto Expo 2023 का हिस्सा हो सकती है, वहीं MG इसको भारत में उतारने की घोषणा पहले ही कर चुका है। दूसरी ओर MG की ओर से इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गयी है, वहीं अनुमान है कि ऑटो एक्सपो-2023 में इस गाड़ी को प्रदर्शित किया जा सकता है। वहीं इस कार के फीचर्स की बात करें तो यह दूसरे देशों में दो बैटरी ऑप्शन 17.3 केडब्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच के साथ आती है, जोकि क्रमशः 200 किलोमीटर और 300 किलोमीटर का बैटरी बैकअप देती है।
फेसलिफ्टेड ईवी वर्जन
बता दें कि MG के कुछ पेंटेंट हाल में ही लीक हो गये थे, जिसमें यह जानकारी निकल करके सामने आयी थी कि कंपनी ईवी के फेसलिफ्टेड वर्जन पर भी काम कर रही है। वहीं अब Auto Expo 2023 के लिये यह अनुमान लगाया जा रहा है कि MG ईवी के फेसलिफ्टेड वर्जन को ऑटो एक्सपो के मोटर शो में प्रदर्शित कर सकती है, वहीं फेसलिफ्टेड वर्जन में 50.3 किलोवाट आवर बैटरी पैकअप दिया जा सकता है, जिससे यह 461 किलोमीटर की रेंज तय सकेगी।