Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. आज रात 12 बजे से Kia Syros की बुकिंग होगी शुरू, देने हैं बस इतने रुपये, जानें कब होगी डिलीवरी

आज रात 12 बजे से Kia Syros की बुकिंग होगी शुरू, देने हैं बस इतने रुपये, जानें कब होगी डिलीवरी

किआ Syros चार मानक ट्रिम्स HTK, HTK+, HTX और HTX+ के साथ-साथ दो वैकल्पिक ट्रिम्स HTK(O) और HTX+(O) में उपलब्ध होगी। इसमें सेगमेंट में पहली बार रियर सीट रिक्लाइन, स्लाइड और वेंटिलेशन के साथ-साथ ज़रूरत के हिसाब से एडजस्टेबल बूट स्पेस की सुविधा है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 02, 2025 19:52 IST, Updated : Jan 02, 2025 20:18 IST
मजबूत K1 प्लेटफॉर्म पर बनी है किआ सिरोस।
Photo:INDIA TV मजबूत K1 प्लेटफॉर्म पर बनी है किआ सिरोस।

किआ इंडिया भारत में अपनी सबसे लेटेस्ट कार Kia Syros की बुकिंग आज की रात 12 बजे (3 जनवरी 2025) से शुरू करने जा रही है। ग्राहक आज रात 12 बजे से सिरोस को ऑनलाइन या शुक्रवार से नजदीकी डीलर के पास बुक कर सकते हैं। इस कार की बुकिंग राशि 25,000 रुपये है। किआ सिरोस की कीमतों की घोषणा 1 फरवरी को की जाएगी, जबकि डिलीवरी फरवरी के मध्य में शुरू होगी। कंपनी के मुताबिक, बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन और प्रीमियम, इंटीरियर में लाउंज जैसे एक्सरीयंस के साथ, सिरोस इस सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड सेट अप करता है।

गेम-चेंजिंग एसयूवी पेश करने पर गर्व

कंपनी ने गुरुवार को कहा कि मजबूत K1 प्लेटफॉर्म पर बनी, किआ सिरोस को नए जमाने के शहरी ड्राइवरों और टेक प्रेमी लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। बुकिंग की घोषणा के मौके पर सीनियर वीपी और सेल्स और मार्केटिंग प्रमुख, हरदीप सिंह बरार ने कहा कि सिरोस के साथ, हमें एक गेम-चेंजिंग एसयूवी पेश करने पर गर्व है, जो इनोवेशन, शैली और आराम का सही मिश्रण है, जिसे युवा, महत्वाकांक्षी भारत की अपेक्षाओं को पार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हमें विश्वास है कि सिरोस उद्योग में नए मानक स्थापित करेगा, भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में एसयूवी को फिर से परिभाषित करेगा।

Kia Syros में मिलेंगे शानदार फीचर्स

किआ सिरोस में 20 मजबूत हाई-स्टैंडर्ड सेफ्टी पैकेज के साथ-साथ लेवल-2 ADAS के साथ 16 ऑटोनोमस फीचर्स से लैस, Syros में कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ सक्रिय सुरक्षा है। किआ कनेक्ट 2.0 के साथ, यह सेगमेंट में पहली बार ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ़्टवेयर अपडेट प्रदान करता है, जो 22 कंट्रोलर्स को ऑटोमैटिक रूप से अपडेट करता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वाहन हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और सुविधाओं से लैस है।

स्पेसिफिकेशंस भी हैं जबरदस्त

कंपनी के मुताबिक, सिरोस में श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 76.2 सेमी (30) ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल - कनेक्टेड कार नेविगेशन कॉकपिट, एक डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ और 64 रंग की एम्बिएंट लाइटिंग भी है। इसमें सेगमेंट में पहली बार रियर सीट रिक्लाइन, स्लाइड और वेंटिलेशन के साथ-साथ ज़रूरत के हिसाब से एडजस्टेबल बूट स्पेस की सुविधा है। किआ Syros चार मानक ट्रिम्स HTK, HTK+, HTX और HTX+ के साथ-साथ दो वैकल्पिक ट्रिम्स HTK(O) और HTX+(O) में उपलब्ध होगी।

कार दो इंजन विकल्प होंगे। एक, 88.3 kW (120PS)/172Nm वाला स्मार्टस्ट्रीम 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा, 85 kW (116PS)/250Nm वाला 1.5-लीटर CRDi डीजल। दोनों ही ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement