Kia ने लॉन्च की नई Seltos और Sonet, 7.15 लाख की शुरुआती कीमत पर जबर्दस्त फीचर्स
Kia ने लॉन्च की नई Seltos और Sonet, कीमत सुनकर तुरंत बदल देंगे पुरानी कार
किआ इंडिया ने नई सेल्टोस और सॉनेट को क्रमशः 10.19 लाख (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) और INR 7.15 लाख (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है।
कई नए सेफ्टी फीचर्स, साइड एयरबैग को शामिल करते हुए सभी लोअर वेरिएंट में 4 एयरबैग को मानक बनाया गया है
नई किआ सेल्टोस में भारत की पहली इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) तकनीक को डीजल इंजन के साथ पेश गया है
नई किआ सेल्टोस के सभी ऑटोमैटिक वेरिएंट में मल्टी-ड्राइव और ट्रैक्शन मोड के साथ पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं
नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने आज अपने दो सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट, किआ सेल्टोस और किआ सोनेट के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों कारों को कई अपडेट और अतिरिक्त फीचर्स के साथ पेश किया है। इसके साथ ही, हायर वेरिएंट के कई मौजूदा फीचर्स को अब लोअर वेरिएंट में भी पेश किया जा रहा है। किआ इंडिया ने नई सेल्टोस और सॉनेट को क्रमशः 10.19 लाख (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) और INR 7.15 लाख (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है।
कार में सुरक्षा पर अधिक ध्यान दिया गया है। किआ इंडिया ने अब नई सेल्टोस और सॉनेट में साइड एयरबैग शामिल किए हैं। अब इनके सभी लोअर वेरिएंट्स में 4 एयरबैग्स मिलेंगे। ये दोनों कारें अपने ग्राहकों को एडवांस कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए पूरी तरह से नए किआ कनेक्ट ऐप से लैस हैं। कंपनी ने किआ सेल्टोस में डीजल इंजन के साथ भारत की पहली इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) तकनीक भी पेश की है।
नई सेल्टोस की खूबियां
नई किआ सेल्टोस को 13 नए बदलावों के साथ अपडेट किया गया है। कंपनी ने किआ सेल्टोस HTK+ वैरिएंट में 1.5 डीजल इंजन के साथ भारत की पहली इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) तकनीक पेश की है। वाहन डीजल 1.5 पावरट्रेन द्वारा संचालित एक नए एडिशन एचटीएक्स एटी के साथ भी आता है। किआ इंडिया ने स्पोर्टियर और पहले से अधिक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव के लिए नई किआ सेल्टोस के सभी ऑटोमैटिक वेरिएंट में मल्टी-ड्राइव और ट्रैक्शन मोड के साथ पैडल शिफ्टर्स को भी शामिल किया है। नई किआ सेल्टो में साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), ब्रेक असिस्ट (बीए), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन टीपीएमएस) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी मानक के रूप में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, वाहन के HTX+ वेरिएंट में कर्टेन एयरबैग्स भी हैं। साथ ही, इसकी अपील को और बेहतर बनाने के लिए डी-कट स्टीयरिंग व्हील, एसयूएस स्कफ प्लेट और टेलगेट पर सेल्टोस लोगो डिज़ाइन में बदलाव किए गए हैं। सेल्टोस एक्स लाइन में अब इसे इंडिगो पेरा सीट्स पर एक्स लाइन लोगो के साथ पेश किया जाएगा।
नई सॉनेट की खूबियां
नई किआ सॉनेट को 9 नए बदलावों के साथ अपडेट किया गया है। सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए अब नई सॉनेट साइड एयरबैग और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन टीपीएमएस) से लैस होगी। कंपनी आईएमटी ट्रिम्स पर मानक के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), ब्रेक असिस्ट (बीए), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) जैसे प्रमुख सेफ्टी फीचर्स भी दे रही है। इसके अलावा, अब HTX+ वैरिएंट में कर्टेन एयरबैग्स पेश किए जाएंगे। नई किआ सॉनेट के ग्राहकों को एचटीएक्स वेरिएंट से ही एडवांस्ड 10.67 सेमी (4.2") कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, ताकि वे कार की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकें और हमेशा नियंत्रण अपने पास रख सकें। सेमी लेदरेट सीट अब एचटीई वेरिएंट से ही पेश की जाएगी। नई सेल्टोस की तरह, नई सॉनेट में भी कई डिजाइन बदलाव जैसे डी-कट स्टीयरिंग व्हील और टेलगेट पर सॉनेट लोगो देखने को मिलेगा।
नई सेल्टोस और सॉनेट की एक्स-शोरूम कीमतें (रुपये में)
नई सेल्टोस 19 वेरिएंट में उपलब्ध होगी और नई सॉनेट 21 वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार हैं:
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन