Highlights
- किआ ने आज अपनी नई एसयूवी किआ कैरेंस से पर्दा उठा दिया
- किआ सेल्टोस, कार्निवल और सोनेट के बाद भारत में यह किआ की चौथी कार
- इस कार को एक एंटरटेनमेंट से भरपूर फैमिली कार के रूप में पेश किया
भारत में अपनी सेल्टोस और सोनेट जैसी पावरफुल एसयूवी के साथ धूम मचा रही कंपनी किआ (Kia) ने आज अपनी नई एसयूवी किआ कैरेंस से पर्दा उठा दिया है। गुरुवार को वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान कार को भारत सहित दुनिया के सामने पेश किया गया। किआ सेल्टोस, कार्निवल और सोनेट के बाद भारत में यह किआ की चौथी कार है। किआ कैरेंस को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में मैन्युफैक्चर किया जाएगा
कंपनी ने इस कार को एक एंटरटेनमेंट से भरपूर फैमिली कार के रूप में पेश किया है। कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में इस कार को लॉन्च करेगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि यह कार भारत में Hyundai Alcazar, Tata Safari और Mahindra XUV700 को टक्कर देगी। ये सभी कार भारत में इस साल लॉन्च हुई हैं और इनकी कीमत 20 लाख रुपये से कम है। हालांकि थ्री रो सेगमेंट में यह बड़ा मार्केट शेयर हासिल कर सकती है।
कैसा है फ्रंट लुक
नई Kia Carens को ‘अपोजिट्स यूनाइटेड’ फिलोसॉफी पर तैयार किया है। सामने से यह कार किआ के सिग्नेचर स्टाइल की याद दिलाती है। किआ कैरेंस में टाइनर नोज ग्रिल दी गई है। इसमें बड़े व्हील, क्रोम गारनिश, स्ट्रेट लाइन्स और एलईडी लाइट्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें बड़ा व्हीलबेस दिया गया है, जो बड़े ब्रेकर भी सवारियों के लिए कंफर्ट पैदा करती है। साथ ही अंदर बैठे लोगों के लिए ज्यादा स्पेस भी मिलता है। साथ ही इस कार में तीन कलर सिल्वर, ब्राउन और ब्लू दिया गया है।
भीतर से भी है खूबसूरत
किआ कैरेंस में 64 कलर एम्बियंट लाइटिंग है। साथ ही साइड डोर्स में क्रोम एडिशन मौजूद है। साथ ही इस कार में बॉटल और दूसरे प्रकार का सामान रखने के लिए ढेर सारी जगह मौजूद हैै एयरफ्रेशनर टांगने के लिए अलग से जगह दी गई है। कार की दूसरी रो में टेक बेस्ड डिवाइस के लिए अलग से ट्रे भी मिलती है, जो यूजर्स के बड़ी ही काम आती है। इसकी मदद से लोग लैपटॉप और टैबलेट पर बड़ी ही आसानी से काम कर सकते हैं।
पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में
किआ कैरेंस में पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प दिए गए हैं, तीन ड्राइवर मोड्स के साथ इसमें मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक का फीचर्स दिया गया है।