Friday, March 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बजट के दिन Kia ने किया धमाका, कॉम्पैक्ट SUV Syros की कीमत सिर्फ इतने लाख से होगी शुरू

बजट के दिन Kia ने किया धमाका, कॉम्पैक्ट SUV Syros की कीमत सिर्फ इतने लाख से होगी शुरू

किआ सिरोस लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है। साथ ही स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 01, 2025 9:53 IST, Updated : Feb 01, 2025 9:53 IST
Kia Syros
Photo:FILE किआ सिरोस

बजट के दिन Kia ने बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Syros की कीमत का ऐलान ​कर दिया है। सभी अनुमानों को गलत साबित करने हुए किया ने अपनी Syros की कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू की है।  कंपनी ने अपने प्रीमियम मॉडल EV9 और कार्निवल से डिजाइन से प्रेरणा लेते हुए, सिरोस में अत्याधुनिक तकनीक, प्रीमियम लग्जरी और एक बोल्ड डिजाइन दिया है। आइए जानते हैं इस गाड़ी की तमाम खासियत। 

बेजोड़ तकनीक और स्मार्ट कनेक्टिविटी

किआ सिरोस अपने सेगमेंट में पहली बार ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट सिस्टम लेकर आई है, जिससे डीलरशिप पर जाने की आवश्यकता के बिना 16 कंट्रोलर्स को स्वचालित रूप से अपडेट किया जा सकता है। यह टेक्नोलॉजी आमतौर पर लग्जरी वाहनों में पाया जाता है। किआ कनेक्ट 2.0 सिस्टम 80 से ज्यादा सुविधाओं का एक व्यापक सूट प्रदान करता है, जो सहज कनेक्टिविटी और बुद्धिमान वाहन प्रबंधन के माध्यम से ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाता है। इसके अलावा, किआ ने किआ कनेक्ट डायग्नोसिस (KCD) पेश किया है, जिससे यूजर्स अपने वाहन की स्थिति का दूर से आकलन कर सकते हैं, और किआ एडवांस्ड टोटल केयर (KATC), जो ग्राहकों को टायर रिप्लेसमेंट और रखरखाव की जानकारी देगी। 

प्रीमियम कम्फर्ट और शानदार इंटीरियर

2,550 मिमी व्हीलबेस के साथ, किआ सिरोस कम्फर्ट को प्राथमिकता देता है। इसमें 5-इंच का क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, प्रीमियम 8-स्पीकर साउंड सिस्टम,रियर सीट वेंटिलेशन, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग 60:40 स्प्लिट रियर सीटें और डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। 

सेफ्टी और परफॉर्मेंस

किआ सिरोस लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है। साथ ही स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है। लेन कीप असिस्ट और लेन फॉलो असिस्ट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, छह एयरबैग और ABS भी मिलते हैं। 

इंजन और वैरिएंट

  1. किआ सिरोस दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है।

  2. स्मार्टस्ट्रीम 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (88.3 kW/120PS, 172Nm)

  3. 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन (85 kW/116PS, 250Nm)

  4. दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किए गए हैं, जिसमें 6MT कॉन्फ़िगरेशन के साथ किआ का पहला स्मार्टस्ट्रीम G1.0 टर्बो GDI शामिल है।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement