Keeway 250 SR Launch: भारत में ऑटो एक्सपो- 2023 की शुरुआत ही चुकी है। यहां रोजाना नये नये वाहन लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वहीं अब भारत में नियो क्लासिक बाइक्स की मांग तेजी से बढ़ी है, जिसकी वजह से सभी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां इनमें अपना ध्यान केंद्रित किये हुये हैं। ऑटो एक्सपो- 2023 में हंगरी की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Keeway (कीवे) ने Keeway 250 को प्रदर्शित किया है, आईये जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में-
ऐसा है Keeway (कीवे) 250 SR का लुक
बता दें कि Keeway (कीवे) 250 SR का लुक SR 125 से काफी मेलजोल खाता है। यह बाइक नियो क्लासिक रेट्रो थीम में प्रस्तुत की गयी है। वहीं इसमें ब्लॉक पैटर्न टायर्स, फ्रंट फोर्क गेटर्स, मल्टी स्पोक व्हील्स, रिब्ड पैटर्न सीट आदि दिये गए हैं।
ये हैं खूबियां
Keeway (कीवे) 250 SR में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी लाइटिंग आदि खूबियों को जोड़ा गया है। वहीं यह फीचर्स के मामले में भी SR 125 से मेलजोल खाती है, जो भारत की सड़कों पर पहले से मौजद है।
ये है Keeway (कीवे) 250 SR में इंजन
Keeway (कीवे) 250 SR में एक 250 सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो लो और मिड रेंज दोनों में टॉर्क रिच मशीन के रूप में काम आयेगा।
ये है कीमत इनसे है टक्कर
भारत के वाहन बाजार में Keeway (कीवे) 250 SR का सीधा मुकाबला रॉयल इनफील्ड हंटर 350 से देखा जा रहा है। इसके साथ ही TVS रोनिन कावासाकी W175 से भी इसका मुकाबला हो सकता है। इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो इसके एक्स शोरूम की कीमत 1 लाख 49 हजार रुपये है।