सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक और जियो प्लेटफॉर्म्स की सब्सिडियरी जियो थिंग्स ने संयुक्त रूप से दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के लिए देश में बना ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (IOT) प्लेटफॉर्म पेश किया है। बयान में कहा गया है कि यह प्लेटफॉर्म दोपहिया वाहन बाजार के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए ‘स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर’ और ‘स्मार्ट मॉड्यूल’ प्रदान करेगा। जियो प्लेटफॉर्म्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) किरण थॉमस ने कहा, ‘‘जियो थिंग्स वाहन उद्योग में क्रांति लाने के लिए मीडियाटेक के साथ सहयोग करके खुश है। मीडियाटेक के चिपसेट को हमारे अत्याधुनिक डिजिटल समाधान के साथ एकीकृत कर हम नए मानक स्थापित करेंगे। जो ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बना कर वाहन के क्षेत्र में नया बदलाव लाएगा।”
रियल टाइम में डेटा का करता है एनालिसिस
जियो थिंग्स का ‘स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर’ और ‘ऑपरेटिंग सिस्टम’ वास्तविक समय पर आंकड़ों का विश्लेषण करता है। वाहन पर बेहतर नियंत्रण के लिए यह उपयुक्त है। मीडियाटेक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट) जेरी यू ने कहा, “मीडियाटेक के दोपहिया ‘स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर’ पर जियो थिंग्स के साथ सहयोग इंटरनेट ऑफ थिंग्स और वाहन दोनों क्षेत्रों में नवोन्मेष को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। यह ‘क्लस्टर 2-व्हीलर स्मार्ट डैशबोर्ड’ के भविष्य के लिए हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।”
जियो एयरफाइबर कनेक्शन पर बड़ी छूट
रिलायंस जियो 15 अगस्त तक एयरफाइबर का कनेक्शन लेने पर 1,000 रुपये का स्थापना (इंस्टालेशन) शुल्क नहीं लेगी। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इससे शुरुआती स्तर के प्लान पर 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। कंपनी ने जून, 2024 कर तिमाही में पूरे भारत में 11 लाख से अधिक नए एयरफाइबर कनेक्शन जोड़े थे। सूत्र ने कहा, “जियो 26 जुलाई से 15 अगस्त तक सभी प्लान पर 1,000 रुपये का स्थापना शुल्क माफ करेगी। शुरुआती स्तर के प्लान के लिए यह जियोएयरफाइबर प्लान पर 30 प्रतिशत की छूट होगी।” उन्होंने कहा कि जियो एयरफाइबर कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को कम से कम तीन महीने के लिए भुगतान करना होगा। कंपनी विभिन्न मूल्य श्रेणियों में डाउनलोड गति सीमा के आधार पर मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक योजनाएं प्रदान करती है।