नयी दिल्ली। भारतीय एसयूवी बाजार में जंग और भी तगड़ी होने जा रही है। जीप इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडल जीप कम्पास का एक नया एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 21.95 लाख रुपये रखी गई है जीप इंडिया ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कम्पास का नाइट ईगल संस्करण 2 लीटर डीजल इंजन के साथ छह स्पीड वाले मैनुअल ट्रांसमिशन और 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सात स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है।
कंपनी के मुताबिक, नाइट ईगल संस्करण कम्पास मॉडल की बढ़ती मांग को देखते हुए पेश किया गया है। दरअसल कम्पास के ट्रेलहॉक संस्करण के लिए ग्राहकों को करीब चार महीनों तक इंतजार करना पड़ रहा था। जीप ब्रांड के भारतीय प्रमुख निपुण जे महाजन ने कहा, "कम्पास नाइट ईगल संस्करण एक नए तरह का अंदाज लेकर आया है।
ट्रेलहॉक संस्करण को उतारने के दो महीने के भीतर ही पूरा बिक जाना कम्पास मॉडल के प्रति उत्सुकता को दर्शाता है। हमें उम्मीद है कि ग्राहक नए संस्करण का भी उसी तरह स्वागत करेंगे।"