Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Jawa Yezdi ने लॉन्च की न्यू जावा 350, 4 कलर ऑप्शन में ढहाएगी कहर, जानिए कीमत

Jawa Yezdi ने लॉन्च की न्यू जावा 350, 4 कलर ऑप्शन में ढहाएगी कहर, जानिए कीमत

हाल ही में लॉन्च की गई Jawa 350 ने अपने शानदार प्रदर्शन, शानदार हैंडलिंग, बेहतरीन स्टाइलिंग और बेहतरीन लुक और फिनिश के साथ बाजार में अपनी दमदार परजेंस दर्ज कराई है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: June 25, 2024 16:53 IST
New Jawa 350- India TV Paisa
Photo:FILE न्यू जावा 350

Jawa Yezdi ने न्यू जावा 350 रेंज लॉन्च की है। जावा येज़दी की यह डिमांडिंग मोटरसाइकल की मांग युवा वर्ग में अच्छी खासी है। 4 नए कलर ऑप्शन और एलॉय वेरिएंट के साथ इस नई दमदार बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये रखी गई है। जावा येज़दी  350 रेंज अब ट्यूबलेस एलॉय व्हील और स्पोक व्हील दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगा। क्लासिक, लुक चाहने वाले ग्राहक स्पोक व्हील चुन सकते हैं, जबकि मॉडर्न लुक पसंद करने वाले एलॉय व्हील चुन सकते हैं। 

मिलता है 334cc लिक्विड-कूल्ड इंजन

हाल ही में लॉन्च की गई Jawa 350 ने अपने शानदार प्रदर्शन, शानदार हैंडलिंग, बेहतरीन स्टाइलिंग और बेहतरीन लुक और फिनिश के साथ बाजार में अपनी दमदार परजेंस दर्ज कराई है। लंबे व्हीलबेस और अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 178 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, Jawa 350 को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें  334cc लिक्विड-कूल्ड इंजन और छह-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। इस इंजन से 28.2Nm टॉर्क और 22.5PS के पावर आउटपुट मिलता है जो किसी भी रोड में राइडिंग का एक शानदार अनुभव देता है। 

Jawa 350

Variant

Price (Ex-showroom Delhi)

Obsidian Black, Grey, Deep Forest

Spoke Wheel

Rs 1,98,950

Obsidian Black, Grey, Deep Forest

Alloy Wheel

Rs 2,08,950

Chrome - Maroon, Black, White, Mystique Orange

Spoke Wheel

Rs 2,14,950

Chrome - Maroon, Black, White, Mystique Orange

Alloy Wheel

Rs 2,23,950

सुरक्षा का पूरा ख्याल 

Jawa 350 में डुअल-चैनल ABS सिस्टम मिलता है जो एक सर्वश्रेष्ठ ब्रेकिंग की सुविधा है। असिस्ट एंड स्लिप (A&S) क्लच तकनीक इस बाइक को सेफ्टी के पैमाने पर खड़ा उतराता है। Jawa 350 रेंज अब ओब्सीडियन ब्लैक, ग्रे और डीप फ़ॉरेस्ट में भी उपलब्ध होगा। क्रोम सीरीज़ अब पहले से कहीं ज़्यादा आकर्षक है, जिसमें एक नया सफ़ेद रंग शामिल किया गया है, जो लाइनअप को बढ़ाता है, जिसमें पहले से ही मैरून, ब्लैक और मिस्टिक ऑरेंज शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement