Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नई ब्रांड आइडेंटिटी के साथ जगुआर लाई पहली कॉनसेप्ट कार Type 00, फुल चार्ज में इतनी भरेगी फर्राटा

नई ब्रांड आइडेंटिटी के साथ जगुआर लाई पहली कॉनसेप्ट कार Type 00, फुल चार्ज में इतनी भरेगी फर्राटा

जगुआर के इस कॉन्सेप्ट कार में पारंपरिक मिरर ऑप्शन के रूप में एक पॉप-आउट कैमरा और एक छिपा हुआ चार्जिंग पोर्ट शामिल है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 03, 2024 8:02 IST, Updated : Dec 03, 2024 8:13 IST
ढलान वाली छत के साथ, टाइप 00 ऐसा दिखता है जैसे यह स्थिर अवस्था में भी चल रही हो।
Photo:JAGUAR ढलान वाली छत के साथ, टाइप 00 ऐसा दिखता है जैसे यह स्थिर अवस्था में भी चल रही हो।

टाटा मोटर्स के ओनरशिप वाली प्रसिद्ध ब्रिटिश कार निर्माता जगुआर ने बीती रात को एक ऑल-इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार टाइप 00 (Type Zero Zero) को पेश किया। इसके साथ ही कंपनी ने गाड़ी डिजाइन की नई दिशा की तरफ अग्रसर होने का खुलासा कर दिया है। इस कॉन्सेप्ट कार की डिजाइन काफी आकर्षक है। यह स्लीक लाइट और बड़े पहियों के साथ बॉक्सी है, जो ब्रांड की मौजूदा, स्पोर्टी कारों और एसयूवी से बिल्कुल अलग सी दिख रही है। सीएनबीसी के मुताबिक, जगुआर से आने वाले वर्षों में कई नए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की उम्मीद है, जिसमें एक चार-दरवाजे वाली जीटी कार भी शामिल है जिसे अगले साल पेश किए जाने की उम्मीद है जो कॉन्सेप्ट कार से मिलती जुलती है।

कार का डिजाइन है खास

3 दिसंबर को ग्लोबल रिलीज में इसे जगुआर टाइप 00 कहा गया था, जिसमें क्लासिक 1930 के दशक की कारों से प्रेरित बोट-टेल डिजाइन था। यह कार एक आधुनिक, न्यूनतम और भविष्यवादी व्याख्या प्रस्तुत करती है। लंबे इंजन हुड, बड़े व्हीलबेस, साथ ही ढलान वाली छत के साथ, टाइप 00 ऐसा दिखता है जैसे यह स्थिर अवस्था में भी चल रही हो।

यह कार एक आधुनिक, न्यूनतम और भविष्यवादी व्याख्या प्रस्तुत करती है।

Image Source : JAGUAR
यह कार एक आधुनिक, न्यूनतम और भविष्यवादी व्याख्या प्रस्तुत करती है।

पॉप-आउट कैमरा और एक छिपा हुआ चार्जिंग पोर्ट

जगुआर के इस कॉन्सेप्ट कार में पारंपरिक मिरर ऑप्शन के रूप में एक पॉप-आउट कैमरा और एक छिपा हुआ चार्जिंग पोर्ट शामिल है। हालांकि, ये सुविधाएं बाद में प्रोडक्शन एडिशन में मौजूद होंगी या नहीं, यह अभी नहीं कहा जा सकता। जगुआर अपने उत्पादन मॉडल के लिए फुल चार्ज में 430 मील (692 किमी) तक की रेंज का लक्ष्य रखता है।

430 मील तक की रेंज वाली कार की तैयारी

खबर  के मुताबिक, ऑटोमोबाइल कंपनियां नियमित रूप से किसी डिजाइन में ग्राहकों की रुचि का आकलन करने या किसी गाड़ी या ब्रांड की भविष्य की दिशा दिखाने के लिए कॉन्सेप्ट वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। वाहनों को उपभोक्ताओं को बेचने के लिए नहीं बनाया गया है। जगुआर अपने नए प्रोडक्शन ईवी के साथ एक बार चार्ज करने पर 430 मील तक की रेंज पेश कर रहा है, जिसमें रैपिड चार्जिंग पर 15 मिनट में 200 मील तक की रेंज है। कंपनी ने हाल ही में अपनी नई ब्रांड लोगो पेश किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement