Saturday, June 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Railway News: इस रूट पर 200 से भी ज्यादा ट्रेनें 6 जुलाई तक कैंसिल, कई के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

Railway News: इस रूट पर 200 से भी ज्यादा ट्रेनें 6 जुलाई तक कैंसिल, कई के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

संकराइल-संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोड़ने के संबंध में खड़गपुर डिवीजन के अंदुल स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते फैसला लिया गया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: June 28, 2024 14:54 IST
 ट्रेनों का परिचालन 29 जून से लेकर 6 जून तक प्रभावित रहेगा।- India TV Paisa
Photo:FREEPIK ट्रेनों का परिचालन 29 जून से लेकर 6 जून तक प्रभावित रहेगा।

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है या उन्हें डाइवर्ट किया गया है। भारतीय रेल ने दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में रखरखाव कार्य के चलते यह फैसला किया है। यह ट्रेनें 29 जून से प्रभावित रहेंगी। जोनल रेलवे ने एक बयान में कहा कि संकराइल-संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोड़ने के संबंध में खड़गपुर डिवीजन के अंदुल स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते इतनी ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। ट्रेनों का परिचालन 29 जून से लेकर 6 जून तक प्रभावित रहेगा।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

12857/12858 हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस 30 जून 2024 से 02 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 तक रद्द रहेगी

12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 30 जून 2024 से 02 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 तक रद्द रहेगी
12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस 30 जून 2024 से 02 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 तक रद्द रहेगी
12871/22862 हावड़ा-टिटलागढ़/कांताबंजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 06 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी
18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस 05 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी।
हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस 06 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी।
18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 05 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी।
18012/18014 चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस 05 जुलाई 2024 और 06 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी।
22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 05 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी।
22803 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस 06 जुलाई 2024 को रद्द रहेगी।

ईएमयू/लोकल ट्रेनों का जान लीजिए अपडेट

ट्रेनों का डायवर्जन
12508 सिलचर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 27 जून 2024 और 04 जुलाई 2024 को शुरू होकर आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी।
22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 27 जून 2024, 29 जून 2024, 30 जून 2024, 02 जुलाई 2024 और 04 जुलाई 2024 को शुरू होकर आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी।
22502 न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस 28 जून 2024 को शुरू होकर आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
12510 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस 30 जून 2024 और 01 जुलाई 2024 को शुरू होकर आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
12516 सिलचर-कोयंबटूर एक्सप्रेस 02 जुलाई 2024 को शुरू होकर आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

ट्रेनों का पुनर्निर्धारण

18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस 01 जुलाई 2024 को शुरू होकर हटिया से 22.30 बजे रवाना होगी। 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस 05 जुलाई 2024 को हटिया से 23.30 बजे रवाना होगी। 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 02 जुलाई 2024 को बोकारो स्टील सिटी से 22.00 बजे/चक्रधरपुर से 20.35 बजे रवाना होगी। 38051 हावड़ा-हल्दिया लोकल 30 जून 2024 को हावड़ा से 06.00 बजे रवाना होगी। 38051 हावड़ा-हल्दिया लोकल 01 जुलाई 2024 को हावड़ा से 06.45 बजे रवाना होगी। 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 01 जुलाई 2024 को शुरू होकर 07.00 बजे हावड़ा से रवाना होगी। 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस 01 जुलाई 2024 को शुरू होकर 07.10 बजे हावड़ा से रवाना होगी। 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 06 जुलाई  2024 को शुरू होकर 07.30 बजे हावड़ा से रवाना होगी। 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस 06 जुलाई 2024 को शुरू होकर हावड़ा से 07.40 बजे रवाना होगी।

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

18044/18043 भद्रक-हावड़ा-भद्रक बाघाजतिन एक्सप्रेस 06 जुलाई 2024 को शुरू होकर खड़गपुर में शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 18004/18003 अद्रा-हावड़ा-आद्रा रानी शिरोमणि एक्सप्रेस 06 जुलाई 2024 को शुरू होकर खड़गपुर में शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 08008/08007 भंजपुर-शालीमार-भंजपुर स्पेशल 06 जुलाई 2024 को शुरू होकर खड़गपुर में शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement