Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नहीं हो रही देश के सबसे पसंदीदा बाइक की बिक्री, बाजार में 'Hero गिरी' कम होने के बाद इस कंपनी की हुई चांदी

नहीं हो रही देश के सबसे पसंदीदा बाइक की बिक्री, बाजार में 'Hero गिरी' कम होने के बाद इस कंपनी की हुई चांदी

India's Most Favorite Bike Sale: देश की अग्रणी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत गिरकर 3.96 लाख इकाई से अधिक रही है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : May 02, 2023 0:09 IST, Updated : May 02, 2023 0:09 IST
April Bike Sale Report
Photo:FILE April Bike Sale Report

April Bike Sale Report: आज नए मई महीना की शुरुआत के साथ ही ऑटो कंपनियां अपना सेल रिपोर्ट जारी कर दी हैं। अप्रैल में गाड़ियों की हुई रिकॉर्ड बिक्री ने किसी कंपनी को फायदे में तो कोई नुकसान में चली गई है। देश की अग्रणी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत गिरकर 3.96 लाख इकाई से अधिक रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को अप्रैल के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसकी थोक बिक्री 4,18,622 इकाई रही थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री गिरकर 3.86 लाख इकाई पर आ गई जो अप्रैल, 2022 में 3.98 लाख इकाई थी। इस दौरान कंपनी का वाहन निर्यात भी साल भर पहले के 20,132 इकाई से घटकर 9,923 इकाई पर आ गया। हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि आने वाले महीनों में उसे बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। इस दौरान कंपनी नए उत्पादों की पेशकश करने के साथ ही अर्थव्यवस्था की बढ़िया हालत को देखते हुए मांग में मजबूती बने रहने की उम्मीद कर रही है।

टीवीएस की बिक्री में उछाल

वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत बढ़कर 3,06,224 इकाई पर पहुंच गई है। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 2,95,308 वाहन बेचे थे। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन महीने में उसकी कुल दोपहिया बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 2,94,786 इकाई रही, जो अप्रैल, 2022 में 2,80,022 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 1,80,553 इकाई से बढ़कर 2,32,956 इकाई पर पहुंच गई। अप्रैल में कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की 6,227 इकाइयां बेचीं। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने इसकी 1,420 इकाइयां बेची थीं। हालांकि अप्रैल में कंपनी का निर्यात घटकर 71,663 इकाई रह गया, जो पिछले साल समान महीने में 1,13,427 इकाई था। समीक्षाधीन महीने में कंपनी का दोपहिया निर्यात भी 99,489 इकाई से घटकर 61,830 इकाई रह गया। अप्रैल, 2023 में कंपनी की तिपहिया बिक्री 11,438 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 15,286 इकाई थी। 

होंडा भी मालामाल

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अप्रैल में घरेलू बाजार में 3,38,289 दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री की जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि अप्रैल, 2022 में उसने 3,18,734 वाहनों की थोक बिक्री की थी। इसके साथ ही एचएमएसआई ने अप्रैल में 36,458 इकाइयों का निर्यात भी विदेशी बाजारों में किया। पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 42,295 इकाइयों का निर्यात किया था। वहीं मोटरसाइकिल विनिर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की बिक्री अप्रैल में 18 प्रतिशत बढ़कर 73,136 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 62,155 इकाई रही थी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 68,881 इकाई हो गई, जो अप्रैल, 2022 में 53,852 इकाई थी। हालांकि, इस दौरान कंपनी का निर्यात 49 प्रतिशत घटकर 4,255 इकाई रह गया। अप्रैल, 2022 में कंपनी ने 8,303 वाहनों का निर्यात किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement