Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. गजब! SUV की हाई डिमांड है रोड सेफ्टी के लिए खतरा! इस एजेंसी ने कहा- बिक्री को हतोत्साहित करे सरकार

गजब! SUV की हाई डिमांड है रोड सेफ्टी के लिए खतरा! इस एजेंसी ने कहा- बिक्री को हतोत्साहित करे सरकार

ग्लोबल एनसीएपी के कार्यकारी अध्यक्ष डेविड वार्ड का कहना है कि किसी पैदल यात्री या साइकिल चालक को 90 सेमी ऊंचे बोनट वाली कार से टक्कर लगने पर 10 सेमी ऊंचे बोनट वाले वाहन से टकराने की तुलना में घातक चोट लगने का जोखिम 30 प्रतिशत अधिक होता है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 05, 2023 21:16 IST, Updated : Dec 05, 2023 21:16 IST
हाल के वर्षों में कारें भारी,लंबी और अधिक शक्तिशाली हो गई हैं।
Photo:REUTERS हाल के वर्षों में कारें भारी,लंबी और अधिक शक्तिशाली हो गई हैं।

गाड़ियों की क्रैश टेस्ट करने वाली इंटरनेशनल एजेंसी ग्लोबल एनसीएपी ने एक अजब-गजब तर्क दिया है। एजेंसी का कहना है कि बड़ी और भारी एसयूवी की बढ़ती डिमांड सड़क सुरक्षा यानी रोड सेफ्टी के लिए खतरा है। सरकार को इसकी बिक्री को हतोत्साहित करना चाहिए। भाषा की खबर के मुताबिक, ग्लोबल एनसीएपी ने मंगलवार को कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री द्वारा बड़े और भारी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) बेचने की लगातार कोशिश सड़क सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरणीय चुनौती भी है।

सरकार ने सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए अधिकतम कदम उठाए

खबर के मुताबिक, ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल एनसीएपी) के एक बड़े अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही। इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन (आईआरटीई) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में ग्लोबल एनसीएपी के कार्यकारी अध्यक्ष डेविड वार्ड ने कहा कि भारत सरकार ने पिछले कुछ सालों में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए अधिकतम कदम उठाए हैं, जिसमें ग्लोबल एनसीएपी के साथ पार्टनरशिप के साथ भारत एनसीएपी का विकास भी शामिल है।

इस वजह से है खतरा

वार्ड ने कहा कि बड़े और भारी एसयूवी की बिक्री सड़क सुरक्षा के लिए बुरी खबर हैं। खासतौर से यह छोटे, अधिक कुशलता से वाहन चलाने वालों और जोखिम वाली सड़कों का इस्तेमाल करने वालों की दृष्टि से और खराब है। वार्ड के मुताबिक, इससे कुछ जोखिम वाले सड़कों पर गाड़ी में सवार लोगों के लिए घातक चोटों का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि उनसे टकराने वाले वाहन की बोनट की ऊंचाई बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि भारत और अन्य देशों में एसयूवी की बढ़ती वृद्धि और मांग- एक बड़ी सड़क सुरक्षा और पर्यावरण चुनौती है, सरकारों को इन बड़े वाहनों की बिक्री को हतोत्साहित करना चाहिए।’’

घातक चोट लगने का जोखिम 30 प्रतिशत अधिक

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में कारें भारी,लंबी और अधिक शक्तिशाली हो गई हैं। उदाहरण के लिए, किसी पैदल यात्री या साइकिल चालक को 90 सेमी ऊंचे बोनट वाली कार से टक्कर लगने पर 10 सेमी ऊंचे बोनट वाले वाहन से टकराने की तुलना में घातक चोट लगने का जोखिम 30 प्रतिशत अधिक होता है। उन्होंने कहा कि बड़ा वाहन अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए गंभीर चोट के जोखिम को मध्यम आकार की एसयूवी की तुलना में लगभग एक-तिहाई अधिक बढ़ा दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement