हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) तमिलनाडु में अपने ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में दो रीन्यूएबल एनर्जी प्लांट स्थापित करेगा। हुंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि ये 2025 तक मैन्यूफैक्चरिंग ऑपरेशन्स में 100 प्रतिशत रीन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल करने की कंपनी की पॉलिसी के अनुरूप है। हुंडई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपनी रीन्यूएबल एनर्जी जरूरतों को पूरा करने के लिए 75 मेगावाट का सोलर प्लांट और 43 मेगावाट का विंड पावर प्लांट स्थापित करने के उद्देश्य से फोर्थ पार्टनर एनर्जी लिमिटेड (FPEL) के साथ एक बिजली खरीद और शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
प्रोजेक्ट में FPEL के पास होगी 74 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी
कंपनी ने कहा कि ये सुविधाएं ग्रुप के खुद के इस्तेमाल के तहत संचालित होंगी, जिसमें इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, परिचालन और रखरखाव के लिए एक स्पेशल यूनिट (एसपीवी) का गठन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में हुंडई मोटर इंडिया की 26 प्रतिशत और FPEL की 74 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी होगी। कंपनी ने कहा कि इस लॉन्ग टर्म डील से हुंडई मोटर इंडिया को 25 साल तक रीन्यूएबल एनर्जी की सप्लाई सुनिश्चित होगी।
38 करोड़ रुपये का निवेश करेगा हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड
हुंडई मोटर इंडिया ने कहा, “इस पार्टनरशिप के तहत HMIL तमिलनाडु में इन रीन्यूएबल एनर्जी प्लांट की स्थापना के लिए 38 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।” हुंडई मोटर इंडिया के पूर्णकालिक डायरेक्टर और मुख्य विनिर्माण अधिकारी गोपालकृष्णन चतपुरम शिवरामकृष्णन ने कहा, “ये पार्टनरशिप हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। FPEL के साथ हमारा सहयोग हमें 2025 तक आरई 100 बेंचमार्क हासिल करने में मदद करेगा।”
हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में गिरावट
बताते चलें कि गुरुवार को हुंडई इंडिया के शेयर 3.05 रुपये (0.17%) की गिरावट के साथ 1826.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। जबकि आज शेयरों ने बड़ी गिरावट के साथ 1793.25 रुपये के भाव पर कारोबार शुरू किया था। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 1968.80 रुपये और 52 वीक लो 1688.25 रुपये है। बीएसई के डाटा के मुताबिक ऑटोमोबाइल कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,48,370.00 करोड़ रुपये है।