Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बाइक में चला गया है कचरा? एमर्जेंसी में खुद से एयर फिल्टर कर सकते हैं साफ

बाइक में चला गया है कचरा? एमर्जेंसी में खुद से एयर फिल्टर कर सकते हैं साफ

लंबी दूरी में चलती बाइक अचानक बंद हो जाए और फिर स्टार्ट ही न हो तो इसके मुख्यतः दो ही कारण होते हैं। एक स्पार्क प्लग और दूसरा कार्बोरेटर का एयर फ़िल्टर।

Edited By: Indiatv Paisa Desk
Published on: September 29, 2022 13:55 IST
bike carburetor cleaning- India TV Paisa
Photo:FILE bike carburetor cleaning

अगर आप मोटरसाइकल से लंबी दूरी तय कर रहे हैं और अचानक आपकी बाइक बंद हो जाए। आसपास कोई मिकैनिक भी न हो और बाइक में पेट्रोल भी अच्छी मात्रा में मौजूद हो, तब क्या किया जा सकता है? 

लंबी दूरी में चलती बाइक अचानक बंद हो जाए और फिर स्टार्ट ही न हो तो इसके मुख्यतः दो ही कारण होते हैं। एक स्पार्क प्लग और दूसरा कार्बोरेटर का एयर फ़िल्टर।

स्पार्क प्लग बाइक को स्टार्ट करने के लिए स्पार्क प्रदान करता है। अगर बाइक स्टार्ट न हो रही हो तब इंजन में लगे स्पार्क प्लग को चूड़ी की तरह घुमाकर निकाला जा सकता है और इसे साफ करके फिर लगाया जा सकता है। ऐसा करने से बाइक Emergency में स्टार्ट हो जाती है।

वहीं एयर फ़िल्टर को साफ करना थोड़ा मुश्किल है पर बाइक बंद हो जाने पर अमूमन एयरफ़िल्टर का कचरा ही दोषी पाया जाता है। इसको साफ करने के लिए ये स्टेप्स अपनाने होंगे।

  1. सबसे पहले बाइक की सीट हटाएं। हर बाइक में सीट हटाने के लिए बहुत सरल उपाय होते हैं। किसी में बैकसीट की तरफ एक ताला होता है जिसे बाइक की चाबी से ही खोला जा सकता है। किसी में टेल लाइट की तरफ एक छोटी सी डोरी होती है जिसे खींचते ही बाइक की सीट का लॉक खुल जाता है।
  2. अब सीट हटाने के बाद टूल किट निकालें।
  3. एयरफ़िल्टर दो जगह मिल सकता है। अमूमन स्पोर्ट्स बाइक में एयर फ़िल्टर सीट हटाते ही बैटरी के पास मिल जाता है। वहीं क्रूज बाइक में ये फ़िल्टर साइड में होता है। साइड में जहां ब्रांड नेम स्टीकर लगा होता है वहीं एक चैम्बर होता है जो 10 नंबर के स्क्रूड्राइवर से खुल जाता है। अपनी बाइक के हिसाब से, स्क्रू ड्राइवर के नंबर कम से ज्यादा हो सकते हैं।
  4. अब एयरफ़िल्टर बहुत सावधानी से निकालना होता है। यह फ़िल्टर एक चैम्बर में  फंसा होता है। ये देखने में एक पीले रंग की फोम होता है। अब आराम से बिना इसको खराब किए इसे चैम्बर से अलग करना होता है।
  5. अब पेट्रोल की टंकी से थोड़ा सा पेट्रोल लेकर इसे धोया जा सकता है। याद रहे कि इसको साफ करने के लिए सीधे पानी का प्रयोग नहीं करना है। अगर कोई रास्ते में  फंसा है तो पेट्रोल से धोना पर्याप्त है। अगर समय और सुविधा है तो पेट्रोल से धोने के बाद इसको गर्म पानी से निकालकर निचोड़ा जा सकता है।

अब फ़िल्टर को वापस लगाना है। सबकुछ वैसे ही फिट करके, सीट वापस लगाकर बाइक को न्यूट्रल गेयर में रखकर, किक स्टार्ट करना है। अगर किक है नहीं तो सेल्फ स्टार्ट करना है। दो तीन कोशिशों बाद बाइक चलने के लिए तैयार हो चुकी होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement