Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मर्सिडीज बेंज A-Class Limousine और BMW 2 Series दोनों एक दूसरे से इस तरह अलग, जानिए कीमत और फीचर्स

मर्सिडीज बेंज A-Class Limousine और BMW 2 Series दोनों एक दूसरे से इस तरह अलग, जानिए कीमत और फीचर्स

BMW 2 Series तीन वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं। 220i स्पोर्ट को इस सीरीज का बेस मॉडल माना जाता है।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Oct 05, 2022 16:09 IST, Updated : Oct 05, 2022 16:09 IST
Mercedes Benz Vs BMW 2
Photo:INDIA TV Mercedes Benz Vs BMW 2

Highlights

  • मर्सिडीज बेंज A-Class Limousine 41.99 लाख रुपये है
  • BMW 2 Series की कीमत 41.49 लाख है
  • बीएमडब्ल्यू की कार 14.8 और मर्सिडीज की कार 17.5 का माइलेज देती है

मर्सिडीज और BMW दोनों कंपनी ने एक ही रेंज में कार को लांच कर दिया है। लेकिन अगर ध्यान से देखा जाए तो दोनों में बहुत अंतर है। फीचर्स और लुक के मामले में भी मर्सिडीज बेंज A-Class Limousine और BMW 2 Series एक दूसरे से अलग है। 

 बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज दोनों ही कंपनी लग्जरी कार लॉन्च करती है। अधिक कीमत होने के कारण सड़कों पर इन दोनों कंपनी की कारें बहुत कम देखने को मिलती है। हाल ही में दोनों कंपनी ने कार लांच किया था। मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू दोनों ही कंपनी के ग्राहक यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर वह मर्सिडीज बेंज A-Class Limousine या BMW 2 Series खरीदें। दरअसल कीमत और फीचर्स के मामले में दोनों ही कारें एक दूसरे को टक्कर देती है। दोनों कंपनी के फैन भी एक दूसरे कार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

मर्सिडीज बेंज A-Class Limousine और BMW 2 Series की कीमत

मर्सिडीज बेंज A-Class Limousine 41.99 लाख रुपये है तो वहीं BMW 2 Series की कीमत 41.49 लाख है। दोनों की कीमत में मात्र 50 हजार रुपये का अंतर है। दोनों कार पेट्रोल पर चलती है। अगर माइलेज की बात करें तो बीएमडब्ल्यू की कार 14.8 और मर्सिडीज की कार 17.5 का माइलेज देती है। पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखा जाए तो मर्सिडीज कार ज्यादा सही है। BMW महज 7.1 सेकंड में 100 की रफ्तार में चलने लगती है तो वहीं मर्सिडीज बेंज 8.3 सेकंड लगाती है। 

मर्सिडीज बेंज A-Class Limousine इंजन और फीचर्स

मर्सिडीज बेंज A-Class Limousine पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इस कार की इंजन 4 सिलेंडर के साथ 1332 सीसी की है। यह कार 163 एचपी के साथ अधिकतम 250 एनएम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसमें फ्रंट वील ड्राइव के साथ 7G-DCT गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। वहीं अगर डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 1950 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 150 एचपी के साथ अधिकतम 320mm टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। डीजल पर यह कार 21.35 kmpl का माइलेज देती है। 

BMW 2 Series इंजन और फीचर्स 

BMW 2 Series तीन वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं। 220i स्पोर्ट को इस सीरीज का बेस मॉडल माना जाता है। वहीं अगर टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसमें 220D शामिल है। टॉप वेरिएंट की कीमत 44.50 लाख रुपये है। पेट्रोल और डीजल दोनों से इस कार पर चला सकते हैं। डीजल इंजन 18.64 और पेट्रोल इंजन 14.82 का माइलेज देती है। इसे अधिकतम 240 की स्पीड से चला सकते हैं। इस कार के इंजन 4 सिलेंडर के साथ 1998 सीसी की है। यह अधिकतम 280 NM और 1350 आरपीएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement