अगर आप होंडा कार कंपनी के मालिक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, होंडा कार्स इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह चुनिंदा मॉडलों में खराब फ्यूल पंपों को बदलने के लिए 2,204 अतिरिक्त यूनिट को वापस बुला रही है, जिससे कुल 92,672 यूनिट वापस बुलाई जा रही हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पहले, कंपनी ने 90,468 पुरानी यूनिट्स में स्वैच्छिक रूप से ईंधन पंप बदलने के अभियान की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा कि यह कैम्पेन पुराने मॉडलों की 2,204 यूनिट को कवर करेगा, जिनमें पहले स्पेयर पार्ट के रूप में यह बदलाव किया गया था।
डीलरशिप पर रिप्लेसमेंट फ्री किया जाएगा
खबर के मुताबिक, कंपनी को लगता है कि वापस बुलाई गई कारों में लगाए गए ईंधन पंपों में दोषपूर्ण इंपेलर हो सकते हैं, जो समय के साथ इंजन को बंद कर सकते हैं या शुरू नहीं कर सकते हैं। होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि 5 नवंबर, 2024 से चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में कंपनी के डीलरशिप पर रिप्लेसमेंट फ्री किया जाएगा और मालिकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा रहा है। कंपनी अपने लेटेस्ट कैम्पेन में एकॉर्ड, अमेज, ब्रियो, बीआर-वी, सिटी, सिविक, जैज और डब्ल्यूआर-वी जैसे मॉडलों की 2,204 यूनिट को वापस बुला रही है।
ये तारीख रहे अहम
खबर में कहा गया है कि पहले घोषित रिकॉल में 19 सितंबर, 2017 और 30 जून, 2018 के बीच निर्मित कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की 18,851 यूनिट्स शामिल थीं। इसमें 9 सितंबर, 2017 और 29 जून, 2018 के बीच बनी सिटी की 32,872 यूनिट्स भी शामिल थीं। इस कैम्पेन में जैज, बीआर-वी, ब्रियो और डब्ल्यूआर-वी जैसे मॉडल भी शामिल थे, जिन्हें बाजार में बंद कर दिया गया है। यानी कार अब बननी बंद भी हो गई है और पहले से इन मॉडल के ओनर हैं तो आप भी कार की मरम्मत करा सकते हैं। कंपनी ने भारत में उत्पादन दिसंबर, 1997 में शुरू किया था। ऑपरेशन शुरू करने के बाद कंपनी ने बीते साल तक भारत में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।