Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Electric Bike: इन 5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को देखकर भूल जाएंगे स्कूटर, कीमत भी है 1 लाख से कम

Electric Bike: ये हैं भारतीय बाजार की 5 सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें, कीमत भी है 1 लाख से कम

भारतीय बाजार की बात करें तो यहां स्टार्टअप कंपनी रिवोल्ट ने सबसे पहले इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की। इसके बाद से 3 से 4 कंपनियां बाजार में उतर चुकी हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: January 20, 2022 15:57 IST
Electric Bike: इन 5 सस्ती...- India TV Paisa
Photo:REVOLT

Electric Bike: इन 5 सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को देखकर भूल जाएंगे स्कूटर, कीमत भी है 1 लाख से कम

Highlights

  • भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक यानि मोटरसाइकिलें भी आ गई हैं जो सस्ती भी हैं
  • दिखने में दमदार इलेक्ट्रिक बाइक चलने में भी शानदार हैं, सस्ती हैं और आपका खर्च भी बचाती हैं
  • बड़ी बात यह है कि इन कंपनियों में से एक भी स्थापित ब्रांड नहीं है, सभी स्टार्टअप कंपनियां हैं।

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से अपनी जगह बना रहे हैं। शुरुआत में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर का नाम सुनकर मन में मोपेड या फिर स्कूटर जैसे वाहनों की तस्वीर ही सामने आती है। लेकिन अब भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक यानि मोटरसाइकिलें भी आ गई हैं। दिखने में दमदार ये इलेक्ट्रिक बाइक चलने में भी शानदार हैं। बिना पेट्रोल वाली ये मोटरसाइकिलें सस्ती भी हैं और आपका खर्च भी बचाती हैं। 

भारतीय बाजार की बात करें तो यहां स्टार्टअप कंपनी रिवोल्ट ने सबसे पहले इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की। इसके बाद से 3 से 4 कंपनियां बाजार में उतर चुकी हैं। बड़ी बात यह है कि इन कंपनियों में से एक भी स्थापित ब्रांड नहीं है। आइए जानते हैं कि भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन के बाजार में इस समय कौन कौन से विकल्प मौजूद हैं और किन विकल्पों को आप अपना सकते हैं। 

रिवोल्ट RV 400 

रिवोल्ट ने भारतीय बाजार में पहली बार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। Revolt RV 400 की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। यह बाइक फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसकी बैटरी को चार्ज होने पर 4.5 घंटे का समय लगता है। बाइक में  तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। ये मोड्स हैं ECO, Normal और Sport, कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में 100 किलोमीटर पर महज 9 रुपये का खर्च आएगा।

कीमत 90,799 रुपये: दिल्ली (एक्स-शोरूम) 

Electric Bike: इन 5 सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को देखकर भूल जाएंगे स्कूटर, कीमत भी है 1 लाख से कम

Image Source : REVOLT
Electric Bike: इन 5 सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को देखकर भूल जाएंगे स्कूटर, कीमत भी है 1 लाख से कम

ग्रेवटॉन क्वांटा 

इलेक्ट्रिक बाइक के क्षेत्र में Gravton Quanta एक स्टाइलिश मोटरसाइकिल है। इसमें कंपनी ने 3 किलो वाट की बीएलडीसी मोटर दी है। जिसके साथ दी गई है 3 kWh की लिथियम आयन बैटरी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद यह बाइक 150 किलोमीटर जाती है। फास्ट चार्जिंग सिस्टम की मदद से इसे 90 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। रेग्युलर चार्जर से चार्ज करने पर ये 3 घंटे में चार्ज हो जाती है। कंपनी की तरफ से इस बैटरी पर 5 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है। 

कीमत : 99 हजार रुपये से शुरू 

ओडिसी इवोक्विस 

भारतीय बाजार में 2021 के साल में कदम रखने वाली एक अन्य बाइक Odysse Evoqis है। कंपनी ने इस बाइक में 4.32 kW की लिथियम-ऑयन बैटरी दी है। बाइक को फुल चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगाता है। इसमें 3000 W की इलेक्ट्रिक मोटर 4.3 KW का पावर और 64 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकेगी। इसमें एंटी थेफ्ट लॉक, मोटर कट ऑफ स्विच और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की की है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह बाइक 140 किलोमीटर की रेंज देती है। 

कीमत 1.64 लाख रुपये : दिल्ली एक्स-शोरूम 

कबीरा KM 4000

इन 5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को देखकर भूल जाएंगे स्कूटर, कीमत भी है 1 लाख से कम

Image Source : KABIRA KM 4000
इन 5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को देखकर भूल जाएंगे स्कूटर, कीमत भी है 1 लाख से कम

इलेक्ट्रिक बाइक के विकल्प की बात करें तो Kabira KM 4000 एक स्पोर्ट्स बाइक का लुक लिए बेहतरीन प्रोडक्ट है। इसमें कंपनी ने 5 हजार वाट की बीएलडीसी मोटर के साथ 4.4 kWh वाली बैटरी दी है। इस बाइक को फुल चार्ज होने में 2 घंटे 50 मिनट का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह बाइक 150 किलोमीटर जाती है। जिसमें आपको 120 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

कीमत 1.36 लाख रुपये : सब्सिडी के बिना 

इन 5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को देखकर भूल जाएंगे स्कूटर, कीमत भी है 1 लाख से कम

Image Source : ODYSSE EVOQIS
इन 5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को देखकर भूल जाएंगे स्कूटर, कीमत भी है 1 लाख से कम

जॉय e-bike मॉन्सटर

भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक बाइक में Joy e-bike Monster भी शामिल हैं। लिथियम आयन बैटरी से लैस इस बाइक में 250W का DC ब्रेशलेस हब मोटर दिया है। यह बाइक 4 से 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी के मुताबिक पूरी तरह से चार्ज होने पर यह 75 किलोमीटर का रेंज देती है। 

कीमत 98,666 रुपये : एक्स-शोरूम 

इन 5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को देखकर भूल जाएंगे स्कूटर, कीमत भी है 1 लाख से कम

Image Source : BOB-E
इन 5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को देखकर भूल जाएंगे स्कूटर, कीमत भी है 1 लाख से कम

Tork Kratos

गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी पर एक और बाइक बाजार में लॉन्च होने जा रही है। Tork क्रेटोस एक मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। बाइक को एक नए एक्सियल फ्लक्स मोटर के साथ IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा जो 90-96 प्रतिशत की एफिशिएंसी रेटिंग का वादा करता है।एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की दूरी ऑफर करने की उम्मीद है।

इन 5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को देखकर भूल जाएंगे स्कूटर, कीमत भी है 1 लाख से कम

Image Source : JOY E-BIKE
इन 5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को देखकर भूल जाएंगे स्कूटर, कीमत भी है 1 लाख से कम

बॉब ई 

देशी स्टार्टअप इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड ने Cyborg ब्रांड के तहत Bob-e नाम से अपनी दूसरी ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को मुख्य रूप से स्टाइलिश स्पोर्टी लुक के साथ लाया गया है। इस बाइक में कंपनी ने 2.88 kWh लिथियम-आयन बैट्री दी है। साथ ही इस बाइक को 85 किलोमीटर प्रति घंटे के स्‍पीड की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। अगर बात करें रेंज की तो यह सिंगल चार्ज में अधिकतम 110 किलोमीटर का दावा करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement