Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मंदी के बीच भारत में बढ़ रहा विदेशी निवेश, ईवी इंडस्ट्री को मिलेगी रफ्तार

मंदी के बीच भारत में बढ़ रहा विदेशी निवेश, ईवी इंडस्ट्री को मिलेगी रफ्तार

EV News: भारत में ईवी इंडस्ट्री की अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। इसका फायदा उठाने के लिए विदेशी कंपनियां भी निवेश कर रही हैं। सरकार की कोशिश भारत में ईवी इंडस्ट्री में एक नई उर्जा पैदा करनी है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: March 19, 2023 16:51 IST
EV Industry News- India TV Paisa
Photo:FILE मंदी के बीच भारत में बढ़ रहा विदेशी निवेश

EV Industry News: भारत सरकार ईवी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के विकल्प पर काम कर रही है। सरकार की कोशिश 2030 तक ईवी सेक्टर को एक नई दिशा में ले जाने की है, जहां से भारत की पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम हो सके। इसके लिए विदेशी निवेश भी भारत में हो रहा है, क्योंकि दुनिया की बड़ी कंपनियां ये समझ चुकी हैं कि भारत व्यापार के लिए एक बड़ा केंद्र है। यही वजह है कि हाल ही में कबीरा मोबिलिटी में एक बड़े विदेशी ग्रुप ने 50 मिलियन डॉलर के निवेश करने का ऐलान किया है। यह निवेश अब्दुल्ला समूह (कतर) के तरफ से किया गया है। 

निवेश से कबीरा मोबिलिटी को मिलेगी ग्रोथ

यह निवेश कबीरा मोबिलिटी को अपने प्रोडक्ट के बड़े पैमाने पर औद्योगीकरण शुरू करने में सक्षम करेगा, इस प्रकार कंपनी को अपनी वितरण क्षमताओं को और बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस वृद्धि को समायोजित करने के लिए कबीरा मोबिलिटी अपने धारवाड़ संयंत्र में अपनी विनिर्माण क्षमता को बढ़ाकर और उत्तर भारतीय बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश में एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बाइक निर्माण संयंत्र स्थापित करके अपने विनिर्माण बुनियादी ढांचे का विस्तार करेगी। इसके अलावा कबीरा मोबिलिटी साल के अंत तक अपने स्टोर नेटवर्क को 30 से 100 तक बढ़ाकर अपनी राष्ट्रीय उपस्थिति में उल्लेखनीय विस्तार करने की योजना बना रही है। विस्तार की इस रणनीति का उद्देश्य न केवल ग्राहकों की संख्या में वृद्धि करना है, बल्कि एक प्रीमियम खुदरा अनुभव भी प्रदान करना है जो अंततः उच्च बिक्री और अधिक बाजार हिस्सेदारी में तब्दील होगा।

ईवी इंडस्ट्री को मिलेंगे विकास के पंख

इसके अलावा कबीरा मोबिलिटी नए प्रोडक्ट्स की एक सीरिज भी पेश करेगी जो इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक बाइक के बार को ऊपर उठाने के लिए तैयार हैं। KM5000, 330 किमी की रेंज वाली एक इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है, जो जल्द ही लॉन्च होने वाले प्रमुख मॉडलों में से एक है। KM3000 और KM4000 के प्रो संस्करण भी जारी किए जाएंगे, जिनमें मिड-ड्राइव पावरट्रेन और उद्योग-अग्रणी विशेषताएं शामिल हैं। ये लॉन्च कबीरा मोबिलिटी के उद्योग में अग्रणी के रूप में खड़े होने को मजबूत करेंगे और प्रदर्शन और डिजाइन के मामले में इलेक्ट्रिक बाइक उद्योग का स्तर बढ़ाएंगे। बता दें कि अल-अब्दुल्ला समूह एक प्रतिष्ठित इंटरनेशनल समूह है, जिसके पोर्टफोलियो में अक्षय ऊर्जा, निर्माण, निर्माण, कपड़ा और प्रिंटिंग सहित कई उद्योग वर्टिकल शामिल हैं। वहीं कबीरा मोबिलिटी एक क्लासिक ग्रुप कंपनी है जो एक अग्रणी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप है, जिसे सितंबर 2017 में कुछ इंजीनियरों की एक टीम द्वारा स्थापित किया गया था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement