नए साल की शुरुआत में फोर्स मोटर्स लिमिटेड को उत्तर प्रदेश सरकार से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसे उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 2,429 यूनिट एंबुलेंस की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, फोर्स मोटर्स ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि यह ऑर्डर 2,429 यूनिट BS-VI डीजल एंबुलेंस की आपूर्ति के लिए है। हालांकि कंपनी ने इस ऑर्डर का मूल्य नहीं बताया। यह ऑर्डर दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच निष्पादित किया जाएगा।
समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करेंगे ये एम्बुलेंस
खबर के मुताबिक, एक बयान में फोर्स मोटर्स ने कहा कि फोर्स मोटर्स से 2429 एंबुलेंस खरीदने का यूपी सरकार के स्वास्थ्य विभाग का फैसला राज्य की स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी ने कहा कि ये वाहन आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों निवासियों के लिए समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यूपी सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चुना गया
ये नए एम्बुलेंस कई कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध हैं, जिनमें रोगी परिवहन, बुनियादी जीवन समर्थन (बीएलएस), एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस), और मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) शामिल हैं, जो स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। फोर्स मोटर्स को इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहल के लिए यूपी सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चुना गया है। फोर्स मोटर्स के प्रबंध निदेशक प्रसन फिरोदिया ने कहा कि यह भारत की अनूठी स्वास्थ्य सेवा जरूरतों को पूरा करने के लिए भरोसेमंद सॉल्यूशन प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है। बीएसई पर फोर्स मोटर्स के शेयरों में 8.69 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई और यह 7,208 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
फोर्स मोटर्स अगले तीन से चार साल में विभिन्न गतिविधियों पर लगभग 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी यह निवेश हरित अभियान और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के विकास पर करेगी। फोर्स मोटर्स वाणिज्यिक और यूटिलिटी वाहनों की सीरीज की बिक्री करती है। कंपनी का इरादा आगे चलकर अपनी वैन चेन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाने का है।