Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hyundai Creta Electric SUV की दिखी पहली झलक, इसी महीने होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

Hyundai Creta Electric SUV की दिखी पहली झलक, इसी महीने होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 4 वेरिएंट्स में आएगी। एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस। Hyundai India ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रेटा ईवी का टीजर जारी किया है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 02, 2025 14:03 IST, Updated : Jan 02, 2025 14:04 IST
हुंडई क्रेटा ईवी
Photo:FILE हुंडई क्रेटा ईवी

Hyundai Creta Electric SUV का टीजर ऑफिशियली जारी हो गया है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कंपनी द्वारा भारत में ऑफर किये जाने वाला तीसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा। क्रेटा इलेक्ट्रिक हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के लिए रिप्लेसमेंट के रूप में काम करेगी। हुंडई अपने ईवी सेगमेंट को बूस्ट करने के लिए क्रेटा इलेक्ट्रिक पर बड़ा दांव लगा रही है। इस समय ईवी कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स का दबदबा है। कोना की बिक्री रोक देने के बाद हुंडई इस समय केवल एक इलेक्ट्रिक कार loniq 5 बेच रही है। इस गाड़ी को पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। यह एक्सपो 17-22 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होगा।

4 वेरिएंट्स में आएगी

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 4 वेरिएंट्स में आएगी। एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस। Hyundai India ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रेटा ईवी का टीजर जारी किया है। कंपनी ने 15 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक चार्जर प्लग प्वाइंट और कार का फ्रंट हिस्सा दिखाई दे रहा है। इसके अलावा चार्जर प्वाइंट से कार के चार्ज होने का वीडियो है। कंपनी ने नए साल के मौके पर ग्राहकों को यह खुशखबरी दी है। लंबे समय से Hyundai Creta EV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा रहा था। कंपनी इसी महीने जनवरी में इस कार को लॉन्च करेगी।

इन फीचर्स से लैस हो सकती है Creta EV

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी में ग्राहकों को नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर मिल सकते हैं। इसके अलावा क्लोज्ड ऑफ फ्रंट ग्रिल और 18 इच के एलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। सेफ्टी को देखते हुए कार में 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 2 ADAS और साथ में पैनारॉमिक सनरूफ भी मिल सकता है। साथ ही 39.2 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है, जो सिंगल चार्ज पर 452 किमी की रेंज देता है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी फीचर्स के बारे में नहीं बताया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement