FASTag KYC: नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से फास्टैग के लिए केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक अब 29 फरवरी तक सभी वाहन चालक केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। बता दें, इससे पहले केवाईसी पूरी करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी थी। अगर आप समय पर फास्टैग केवाईसी पूरी नहीं कराते हैं तो आपका फास्टैग काम करना बंद कर देगा और बकाया बैलेंस भी अटक सकता है।
'वन व्हीकल वन फास्टैग' कैपेंन हुआ लॉन्च
NHAI की ओर से 'वन व्हीकल वन फास्टैग'कैपेंन भी शुरू किया गया है। इसकी वजह है कि हर वाहन चालक के पास एक ही फास्टैग होना चाहिए। इसी कारण से सभी वाहन चालकों को अथॉरिटी की ओर से केवाईसी पूरी करने के लिए कहा जा रहा है। जैसे ही आप फास्टैग की केवाईसी पूरी करेंगे। 'वन व्हीकल वन फास्टैग' सिस्टम से जुड़ जाएंगे।
कैसे करें FASTag KYC?
फास्टैग की केवाईसी अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।
- सबसे पहले फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी के जरिए लॉग इन करना है।
- इसके बाद 'My Profile' सेक्शन में जाए।
- अब आपको केवाईसी टैब पर क्लिक करना है। यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें।
- अब आपकी केवाईसी पूरी हो गई है।
FASTag KYC के लिए जरूरी दस्तावेज
- आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- आईडी जैसे आधार, वोटर कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
FASTag KYC का स्टेटस कैसे चेक करें?
-
इसके लिए आपको फास्टैग की वेबसाइट पर जाना होगा।
-
अब आप पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी के जरिए लॉग करें।
-
इसके बाद माय प्रोफाइल सेक्शन में जाए। यहां आपको आपने फास्टैग की केवाईसी का स्टेट्स दिख जाएगा।