Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tesla हुआ सस्ता, फिर भी इसकी एक गाड़ी में आ जाएगी 2 BMW, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Tesla हुआ सस्ता, फिर भी इसकी एक गाड़ी में आ जाएगी 2 BMW, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Tesla Car Price: Tesla कंपनी की ईवी कार को दुनिया की सबसे महंगी ईवी कार की लिस्ट में गिना जाता है। यह इतनी अधिक महंगी होती है कि उतने में 2 BMW कार आ जाए। अब फिर से एलन मस्क ने इसकी कीमतों में गिरावट की है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Mar 06, 2023 18:51 IST, Updated : Mar 06, 2023 18:51 IST
elon musk Tesla becomes cheaper yet it will get 2 BMW in one of its vehicles read the full report
Photo:CANVA Tesla हुआ सस्ता, फिर भी इसकी 1 गाड़ी में आ जाएगी 2 BMW

Elon Musk Tesla: एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला ने दूसरी बार अमेरिका में अपने ईवीएस की कीमतों में कमी की है, जो तिमाही के अंत से पहले बिक्री को बढ़ावा देने के प्रयास में हो सकती है। गाड़ियों की कीमतों पर नजर रखने वाली वेबसाइट टेकक्रंच के मुताबिक, कंपनी ने अपनी मॉडल एस सेडान और मॉडल एक्स एसयूवी की कीमतों में कमी की है। इससे पहले जनवरी में टेस्ला ने बिक्री को बढ़ावा देने के प्रयास में अमेरिका और यूरोप में अपने लाइनअप में ईवी की कीमतों में भारी कमी की थी, क्योंकि इसका स्टॉक 60 प्रतिशत से अधिक गिर गया था। बता दें, टेस्ला की कार दुनिया की सबसे महंगी ईवी कार की लिस्ट में गिनी जाती है।

5% तक सस्ता हुआ कार

मॉडल एस ऑल-व्हील ड्राइव अब 89,990 डॉलर में उपलब्ध है, जो 94,990 डॉलर से 5.2 प्रतिशत या लगभग 5,000 डॉलर कम है, जबकि मॉडल एस प्लेड 1,14,990 डॉलर से 4.3 प्रतिशत कम होकर 1,09,990 डॉलर पर है। रिपोर्ट में कहा गया कि इसके अलावा मॉडल एक्स ऑल-व्हील ड्राइव अब 99,990 डॉलर में उपलब्ध है, जो 109,990 डॉलर से 9.1 प्रतिशत या 10,000 डॉलर कम है, जबकि प्लेड की कीमत अब 1,09,990 डॉलर है, जो 1,19,990 डॉलर से 8.3 प्रतिशत कम है।

कुछ पर 20 फीसदी की आई गिरावट

सबसे सस्ता ईवी मॉडल 3 आरडब्ल्यूडी, 46,990 डॉलर से गिरकर 43,990 डॉलर हो गया है, जबकि मॉडल वाई लॉन्ग रेंज की कीमत 20 प्रतिशत घटकर 65,990 डॉलर से 52,990 डॉलर हो गई है। मॉडल 3 और मॉडल एक्स के प्रदर्शन वर्जन्स और मॉडल एस और मॉडल एक्स के प्लेड वर्जन्स सहित अन्य मॉडलों के लिए भी कीमतों में कटौती की गई थी।

ये भी पढ़ें: मार्च में लॉन्च होंगी ये तीन धांसू कार, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक सबकुछ

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement