देश में सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooter) का दौर अब खत्म होता दिख रहा है। यदि आप भी पेट्रोल स्कूटर (Petrol Scooter) की कीमत में ही इलेक्ट्रिक (EV) स्कूटर या बाइक खरीदने की सोच रहे थे, तो अब भूल जाइये। 1 जून से भारत में बिकने वाले सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर (E Scooter) महंगे हो जाएंगे। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 1 जून या उसके बाद पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी (FAME 2) घटा दी गई है। जिसके चलते कंपनियां ग्राहकों को पहले जितना फायदा नहीं दे पाएंगी।
मामला क्या है?
पिछले हफ्ते, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत मंत्रालय द्वारा समर्थित FAME-II (फास्टर एडॉप्शन ऑफ मैन्युफैक्चरिंग इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स इन इंडिया) योजना के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सब्सिडी एक जून से कम की जा रही है। इसका मतलब यह है कि एक बार परिवर्तन प्रभावी होने के बाद, दोपहिया ईवी के लिए अधिकतम सब्सिडी वाहन के मूल्य के मौजूदा 40% से घटकर 15% हो जाएगी। दूसरी ओर, सब्सिडी मौजूदा 15,000 रुपये के बजाय ईवी की बैटरी क्षमता के प्रति किलोवाट घंटा kWh 10,000 रुपये होगी। मौजूदा नियम के तहत यह सब्सिडी ईवी बनाने पर प्रति गाड़ी 60,000 रुपये तक बैठती थी। मगर अब यह घटकर 22,500 रुपये प्रति गाड़ी हो जाएगी।
फेम-II क्या है?
यह योजना 1 अप्रैल, 2019 को 3 साल की अवधि के लिए लागू हुई थी, और अब 31 मार्च, 2024 तक 2 साल और बढ़ा दी गई है। चरण 2 के तहत, ईवी खरीदारों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए कुल परिव्यय ₹10,000 करोड़ है।
Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए 15,000 रुपये महंगे
ईवी निर्माता Ola Electric ने भारतीय बाजार में अपनी S1 रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की है। Ola के पास वर्तमान में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स - Ola S1, S1 Pro और S1 Air हैं। Ola Electric ने Ola S1 की कीमत को 1,14,999 रुपये बढ़ाकर 1,29,999 रुपये कर दिया है। वहीं, S1 Air अब 84,999 रुपये से बढ़कर 99,999 रुपये का हो गया है। लाइनअप का सबसे प्रीमियम मॉडल S1 Pro की कीमत 1,24,999 रुपये से 1,39,999 रुपये हो गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं, जिनमें बदली गई Fame-II सब्सिडी शामिल है।
एथर ने भी बढ़ाईं कीमतें
Ather Energy ने भी हाल ही में कथित तौर पर अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 32,500 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। बढ़ी हुई कीमत कल, 1 जून से लागू होनी है। फिलहाल किसी अन्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की है, लेकिन क्योंकि सब्सिडी का असर सभी पर पड़ेगा, ऐसे में जल्द की घोषणाओं का दौर शुरू होने की उम्मीद है।