Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. अयोध्या में आसानी से होंगे रामलला के दर्शन, देश-विदेश के सैलानी अब मोबाइल से बुक कर पाएंगे Auto

अयोध्या में आसानी से होंगे रामलला के दर्शन, देश-विदेश के सैलानी अब मोबाइल से बुक कर पाएंगे Auto

अयोध्या में रणनीतिक लॉन्च का उद्देश्य पवित्र स्थल पर आने वाले भक्तों को सुविधा प्रदान करना है, जो सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में आएंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: January 14, 2024 18:23 IST
इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा- India TV Paisa
Photo:FILE इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा

दुनियाभर के सैलानियों के लिए अयोध्या और राम मंदिर आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। उसके साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुचेंगे। इसको देखते हुए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। कैब एग्रिगेटर उबर ने अपने परिचालन को अयोध्या में विस्तार करने की घोषणा की है। उबर ने ETO मोटर्स के साथ साझेदारी कर अयोध्या में 300 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का ऑपरेशन शुरू किया है। 

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईवी ऑटो रिक्शा सेवा को हरी झंडी दिखाई। हरी झंडी दिखाने के साथ, उबर ने यहां से बुकिंग शुरू करने की घोष्णा की। इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद देश-विदेश से आने वाले सैलानी उबर ऐप की मदद से ऑटो रिक्शा बुक कर पाएंगे। उबर ईवी ऑटो के लॉन्च के बाद, उबरगो का संचालन भी शुरू करेगा। फिर उबर इंटरसिटी शुरू करेगा। 

अयोध्या आने वाले पर्यटकों को होगी सहूलियत 

ईटीओ मोटर्स के निदेशक डॉ. कार्तिक एस. पोन्नापुला ने इस अवसर पर कहा कि ETO मोटर्स शहर में असानी से पर्यटकों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए UBER के साथ भी साझेदारी कर रही है। उबर के नेटवर्क और इनोवेटिव राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म के साथ इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी में ईटीओ मोटर्स की विशेषज्ञता को जोड़कर, साझेदारी का उद्देश्य अयोध्या आने वाले पर्यटकों के घूमने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाना है।

आपको बता दें कि ETO मोटर्स को उत्तर प्रदेश में पांच सौ इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स (e3Ws) के बेड़े को तैनात करने का अनुबंध दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) ने ईटीओ मोटर्स को लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मथुरा और गोरखपुर शहरों में इन इलेक्ट्रिक 3-पहिया वाहनों को तैनात करने की जिम्मेदारी दी है। अयोध्या में रणनीतिक लॉन्च का उद्देश्य पवित्र स्थल पर आने वाले भक्तों को सुविधा प्रदान करना है, जो सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में आएंगे। 

फास्ट-चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से हो रहा काम 

उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के सप्लाई ऑपरेशंस के निदेशक, शिवा शैलेन्द्रन ने कहा कि हम मंदिरों के शहर अयोध्या में ईवी ऑटोरिक्शा लाने के लिए ईटीओ मोटर्स के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं। जैसे-जैसे शहर लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक बनने की ओर अग्रसर है, हम पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आवागमन को परेशानी मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। टीसीपीएल ने 3-पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फास्ट-चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए बीपीसीएल के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। इसका लक्ष्य न केवल अयोध्या में बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में बीपीसीएल आउटलेट्स पर फास्ट-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement