वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में कुछ गाड़ियों को फिलहाल बैन कर दिया गया है। इस लिस्ट में पेट्रोल और डीजल दोनों तरह की कारें हैं। सरकार ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।
ट्वीट कर दी गई जानकारी
ट्वीट में कहा गया है कि वायु प्रदुषण में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में बीएस3 पेट्रोल और बीएस4 डीजल कारों पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा जा रहा है।
12 जनवरी तक के लिए लगा प्रतिबंध
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में BS-111, पेट्रोल और BS-IV, डीजल LMVs (4 व्हीलर) को तत्काल प्रभाव से दिनांक 12 जनवरी 2023 तक या GRAP चरण में नीचे की ओर संशोधन तक, जो भी पहले हो, चलाने पर प्रतिबंध रहेगा। बता दें, दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के एक आदेश में यह कहा गया है कि आपातकालीन सेवाओं, पुलिस वाहनों और प्रवर्तन के लिए उपयोग किए जाने वाले सरकारी वाहनों को छोड़कर बाकि सभी गाड़ियों पर यह आदेश लागू रहेगा।