2023 अब समाप्त होने वाला है, जिसके चलते कई कार मेकर्स की ओर से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स निकाले जा रहे हैं। टाटा मोटर्स से लेकर मारुति और कई कंपनियों की ओर से ग्राहकों को चुनिंदा मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इन ऑफर का फायदा दिसंबर, 2023 के अंत तक की उठाया जा सकता है।
टाटा हैरियर
टाटा हैरियर के अपडेटेड वर्जन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसके कारण कई डीलरशिप्स पर पुराने मॉडल्स पड़े हुए हैं, जिन पर 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। टाटा हैरियर एक एसयूवी है, जिसमें 2.0 लीटर की क्षमता वाला डीजल इंजन मिलता है, जो कि 168बीएचपी की पावर जनरेट करता है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में आती है।
एमजी हेक्टर
एमजी मोटर्स की गाड़ी एमजी हेक्टर पर भी 5 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। एमजी हेक्टर 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर का डीजल इंजन आता है। इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 15 लाख रुपये से शुरू है।
मारुति सुजुकी जिम्नी
मारुति जिम्नी के पर करीब दो लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ये भी एसयूवी है जिसे महिंद्रा की थार को टक्कर देने के लिए उतारा गया है। हाल ही में मारुति ने जिम्नी का किफायती वर्जन थंडर एडिशन को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 10.74 लाख रखी गई है।
सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस
सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी पर 3.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस एक हाई-हैंड सेगमेंट की 5 सीटर एसयूवी है। इसकी कीमत 37.67 लाख रुपये से शुरू होती है।
टाटा अल्ट्रोज
टाटा मोटर्स की हैचबैक कार अल्ट्रोज पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10,000 से लेकर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट है। इसके अलावा 10,000 से लेकर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, टाटा अल्ट्रोज पर 5,000 रुपये का कॉरपोरेट बेनिफिट भी मिल रहा है।
(नोट: कारों के डिस्काउंट में शहरों के हिसाब से अंतर देखने को मिल सकता है।)