Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. कार की बिक्री गिरी, टू-व्हीलर ने पकड़ी रफ्तार- पढ़ें मारुति, टाटा, महिंद्रा, हीरो और बजाज में किसने मारी बाजी

कार की बिक्री गिरी, टू-व्हीलर ने पकड़ी रफ्तार- पढ़ें मारुति, हुंदै, टाटा, महिंद्रा, हीरो और बजाज में किसने मारी बाजी

महिंद्रा एंड महिंद्रा के एसयूवी वाहनों की घरेलू बाजार में थोक बिक्री सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 51,062 इकाई हो गई। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सितंबर में थोक बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 26,847 इकाई हो गई।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 01, 2024 21:58 IST, Updated : Oct 01, 2024 21:58 IST
Maruti, Hyundai, Tata, Mahindra, Hero
Photo:FILE मारुति, हुंदै, टाटा, महिंद्रा, हीरो

ऑटो कंपनियों मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै और टाटा मोटर्स की गाड़ियों की बिक्री में सितंबर के दौरान गिरावट दर्ज की गई। इन कंपनियों ने डीलरों के पास वाहनों का स्टॉक कम करने के लिए आपूर्ति घटा दी है। हालांकि, टू-व्हीलर कंपनियों की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। इसकी थोक बिक्री एक साल पहले के 1,50,812 इकाइयों की तुलना में 1,44,962 इकाई रही। देश की अग्रणी वाहन कंपनी ने कहा कि आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सितंबर में मामूली रूप से बढ़कर 10,363 इकाई हो गई जबकि एक साल पहले 10,351 इकाइयों की बिक्री हुई थी। हालांकि, मारुति की बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगन-आर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री एक साल पहले के 68,551 इकाइयों की तुलना में घटकर 60,480 इकाई रह गई। इस अवधि में मारुति के ब्रेजा, एर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 61,549 इकाई हो गई जो साल भर पहले की समान अवधि में 59,272 वाहन थी।

हुंदै और टाटा की बिक्री भी ​गिरी

हुंदै मोटर इंडिया ने कहा कि घरेलू आपूर्ति में सितंबर के दौरान छह प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इस दौरान 51,101 इकाइयों की थोक बिक्री की गई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 54,241 इकाई थी। घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 41,063 इकाई रह गई जबकि सितंबर, 2023 में यह 44,809 इकाई थी। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में यात्री वाहन उद्योग ने सालाना आधार पर पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की।’’ 

महिंद्रा के एसयूवी की बिक्री बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा के एसयूवी वाहनों की घरेलू बाजार में थोक बिक्री सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 51,062 इकाई हो गई। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सितंबर में थोक बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 26,847 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 23,590 वाहन बेचे थे। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की सितंबर में खुदरा बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 4,588 इकाई रह गई। किआ इंडिया की बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 23,523 इकाई हो गई जो साल भर पहले 20,022 इकाई थी। 

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में उछाल

दोपहिया वाहन खंड की शीर्ष कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 6,37,050 वाहनों की बिक्री की जो सालाना आधार पर 19 प्रतिशत अधिक है। सितंबर, 2023 में हीरो ने डीलरों को 5,36,499 इकाइयां भेजी थीं। बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री पिछले साल सितंबर में बेची गई 2,53,193 इकाइयों से 23 प्रतिशत बढ़कर 3,11,887 वाहन हो गई। वहीं होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कहा कि घरेलू बाजार में इसकी थोक बिक्री एक साल पहले के 4,91,802 इकाइयों से बढ़कर 5,36,391 इकाई हो गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement