Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Car sales: अगस्त में 8.31 प्रतिशत बढ़ी वाहनों की बिक्री, त्योहारों में और उछाल आने की उम्मीद

Car sales: अगस्त में 8.31 प्रतिशत बढ़ी वाहनों की बिक्री, त्योहारों में और उछाल आने की उम्मीद

Car Sales: अगस्त 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,57,672 इकाई थी। दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री भी अगस्त 2022 में 8.52 प्रतिशत बढ़कर 10,74,266 इकाई हो गई।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: September 08, 2022 12:47 IST
Car sales - India TV Paisa
Photo:PTI Car sales

Highlights

  • वाहनों की कुल खुदरा बिक्री अगस्त 2022 में 15,21,490 इकाई रही
  • फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने जारी किया आंकड़ा
  • वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की बिक्री मजबूत वृद्धि के साथ 67,158 इकाई रही

Car sales: भारत में वाहनों की खुदरा बिक्री इस साल अगस्त में 8.31 प्रतिशत बढ़ी। ऑटो कंपनियों के निकाय फाडा ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह वृद्धि सभी प्रमुख खंडों में वाहन पंजीकरण बढ़ने के चलते हुई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री अगस्त 2022 में 15,21,490 इकाई रही। यह आंकड़ा अगस्त 2021 में 14,04,704 था। समीक्षाधीन अवधि में यात्री वाहनों (पीवी) की खुदरा बिक्री 2,74,448 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 6.51 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है।

खुदरा बिक्री उत्साहजनक नहीं

अगस्त 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,57,672 इकाई थी। दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री भी अगस्त 2022 में 8.52 प्रतिशत बढ़कर 10,74,266 इकाई हो गई। फाडा ने कहा कि तिपहिया वाहन खंड में पिछले महीने बिक्री सबसे अधिक बढ़ी और यह 83.14 प्रतिशत चढ़कर 56,313 इकाई रही। वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की बिक्री भी पिछले महीने 24.12 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के साथ 67,158 इकाई रही। यह आंकड़ा अगस्त 2021 में 54,107 इकाई था। फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि अगस्त की खुदरा बिक्री उत्साहजनक नहीं है और डीलरों के इससे अधिक की अपेक्षा थी। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के साथ त्योहारी सीजन में अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद थी।

चिप की आपूर्ति में सुधार से बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार और त्योहारी सीजन के चलते मांग बढ़ने से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ जैसी प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री में अगस्त में जोरदार उछाल आया है। हुंदै, टोयोटा और स्कोडा जैसे अन्य वाहन कंपनियों की थोक बिक्री भी अगस्त में अच्छी रही है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री पिछले महीने 26.37 प्रतिशत बढ़कर 1,65,173 इकाई पर पहुंच गई। मारुति ने अगस्त, 2021 में कुल 1,30,699 वाहन बेचे थे। पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 1,34,166 इकाई हो गई। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री पिछले महीने पांच प्रतिशत बढ़कर 62,210 इकाई हो गई। वहीं, टाटा मोटर्स की अगस्त में कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78,843 इकाई हो गई। इसी तरह किआ इंडिया की थोक बिक्री पिछले महीने 33 प्रतिशत बढ़कर 22,322 इकाई हो गई। इसने अगस्त, 2021 में डीलरों को 16,759 इकाइयों की आपूर्ति की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement