Global NCAP Rating : सड़क दुर्घटनाओं सें चिंतित ग्राहक अब कारों में सेफ्टी रेटिंग (Safety Rating) को काफी महत्व दे रहे हैं। कार खरीदते समय अब ग्राहक अपने बजट के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स भी देख रहे हैं। ग्लोबल एनकैप की रेटिंग से भी आप कारों की सेफ्टी रेटिंग के बारे में जान सकते हैं। ग्लोबल एनकैप मेड इन इंडिया कारों का क्रैश टेस्ट करके उन्हें एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड प्रोटेक्शन में परफॉर्मेंस के आधार पर 1 से 5 स्टार तक सेफ्टी रेटिंग देती है। हाल ही में ग्लोबल एनकैप ने किया मोटर्स की कैरेन्स एमपीवी, होंडा कार्स की अमेज सेडान और महिंद्रा एंड महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी बोलेरो नियो की क्रैश टेस्टिंग करके रेटिंग दी है।
किआ कैरेन्स को कितनी मिली रेटिंग
ग्लोबल एनकैप ने किआ मोटर्स की एमपीवी किआ कैरेन्स की क्रैश टेस्टिंग की और इसमें कैरेन्स को 3 स्टार रेटिंग मिली। नए प्रोटोकॉल्स के अनुसार कैरेन्स को दोनों एडल्ट ऑक्यूपेंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 3 स्टार रेटिंग मिली है। कैरेन्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दिए गए हैं। किआ कैरेन्स की एक्स शोरूम प्राइस 10.52 लाख रुपये से लेकर 19.67 लाख रुपये तक है।
होंडा अमेज को 2 स्टार रेटिंग
ग्लोबल एनकैप ने होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज का क्रैश टेस्ट कराया। इस टेस्ट में कार को 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। एडल्ट ऑक्यूमेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में होंडा अमेज को 2 स्टार मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे जीरो रेटिंग मिली। होंडा अमेज की एक्स शोरूम प्राइस 7.20 लाख रुपये से लेकर 9.96 लाख रुपये तक है।
महिंद्रा की बोलेरो नियो को मिली खराब रेटिंग
ग्लोबल एनकैप के क्रेश टेस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी बोलेरो नियो को काफी खराब रेटिंग मिली। बोलेरो नियो को सिर्फ 1 स्टार रेटिंग मिली है। नए ग्लोबल एनकैप प्रोटोकॉल्स के अनुसार बोलेरो नियो ने दोनों एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 1 स्टार रेटिंग पायी, जो कि सेफ्टी रेटिंग के लिहाज से काफी बुरा है। महिंद्रा बोलेरो नियो की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 9.90 लाख रुपये से लेकर 12.15 लाख रुपये तक है।