Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Year Ender 2022: इस साल लॉन्च हुई ये टॉप-5 गाड़ियां, जानिए इनके दमदार फीचर्स और कीमतें

Year Ender 2022: इस साल लॉन्च हुई ये टॉप-5 गाड़ियां, जानिए इनके दमदार फीचर्स और कीमतें

ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए साल 2022 बहुत ही अच्छा रहा है। कुछ समय पहले आए एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल नवंबर महीने में सबसे अधिक गाड़ियां बिकी हैं। वहीं इस साल कई गाड़ियां लॉन्च भी हुई। साल 2022 में लॉन्च हुई 5 गाड़ियों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: December 21, 2022 16:09 IST
Car Launched in 2022- India TV Paisa
Photo:FILE Car Launched in 2022

साल 2022 गाड़ियों के लिहाज से बड़ा दिलचस्प साल रहा है। 2020 और 2021 के लॉकडाउन, मार्केट डाउन और मंदी की मार के बाद 2022 में सब कुछ फिर से पटरी पर आने के लिए गाड़ियों का चलना बहुत जरूरी था। इस साल एक से बढ़कर एक कार लॉन्च हुईं और पसंद भी की जा रहीं हैं। लेकिन इकनॉमिक डेली कमोडिटी कार्स की बात करें तो ये पांच गाड़ियां 2022 में सबसे ज्यादा चर्चा में भी रही हैं और इनकी परफॉरमेंस भी लाजवाब रही है।

Maruti Suzuki Baleno alpha

इकनॉमिक गाड़ियों में देखें तो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनी मारुति सुजुकी ने इस साल 23 फरवरी को मारुति सुजुकी बलेनो का अल्फा मॉडल रिलीज किया है। प्रीमियम हैच्बैक के साथ-साथ बजट प्राइज में इस गाड़ी का कोई जवाब नहीं है। लगभग 1200 सीसी का कम्पैक्ट इंजन इसे डेली यूज के लिए परफेक्ट बनाता है। 20 से 23 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज जब भी हल्की होने से बचा लेता है। इसकी कीमत 6.50 हजार से लेकर 9 लाख 71 हजार तक जाती है।

Mahindra Scorpio N

महिंद्रा की सदाबहार एसयूवी स्कॉर्पियो का नया वर्जन स्कॉर्पिओ N बहुत प्रचलित हो रहा है। यह वर्जन 27 जून 2022 को लॉन्च हुआ था। लॉन्च के पहले हफ्ते से ही इस गाड़ी के लिए 2 से 3 महीने की वैटिंग शुरु हो चुकी है जो अबतक चल रही है इस गाड़ी की ये भी एक खासियत है कि इसके एक साथ 25 वेरिएंट रिलीज हुए हैं जिनमें पेट्रोल मैनुअल से लेकर डीजल ऑटोमैटिक तक सब शामिल हैं। इसकी कीमत भी एक्स-शोरूम प्राइज में 12 से 24 लाख तक वैरिएब करती है। 200bhp की पावर के साथ दमदार स्कॉर्पियो अब हाइटेक और टेक फ्रेंडली हो चुकी है।

Tata Nexon Kaziranga

1497 सीसी डिसप्लेसमेंट वाली टाटा Nexon Kaziranga 27 अगस्त 2022 को रिलीज हुई है। टाटा के भरोसे के साथ Nexon इकनॉमिक गाड़ियों में बहुत पसंद की जा रही हैं। Nexon का XZ plus Kaziranga edition Diesel एक या दो नहीं बल्कि आठ-आठ कलर्स ऑप्शन भी मिल जाते हैं। इस गाड़ी का एक्स शोरूम प्राइज 13 लाख 40 हजार रुपये से शुरु है।

Kia Sonet

8 अप्रैल 2022 को लॉन्च हुई kia Sonet भले ही सेल में बहुत ऊपर न निकल पाई हो पर यूजर रिव्यूज में इसे बेस्ट होमली कार कहा गया है। इस कार के तारीफ की मुख्य वजह है इसका खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन प्लस इसका आरामदायक इंटीरियर। किसी भी 4-5 लोगों को की फैमिली के लिए इस कार को बहुत पसंद किया गया है। इसके इंजन की बात करें तो 1000 सीसी का इंजन पेट्रोल वर्जन में है जो प्रीमियम डीजल मॉडल में 1500 सीसी तक पहुंच जाता है। इसकी कीमत भी 7.50 से शुरू होती है पर इसका टॉप मॉडल ऑटोमेटिक वेरिएंट में 13 लाख 99 तक जाता है।

 Volkswagen Virtus

दुनिया भर की कार्स की अगर बात करें तो जर्मन इंजन्स की सबसे ज्यादा तारीफ होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए Volkswagen ने इकनॉमिक रेंज में Volkswagen Virtus लॉन्च की है जो बाकी इकनॉमिक गाड़ियों को देखते हुए थोड़ी महंगी जरूर है पर इसकी परफॉरमेंस और सिडान लुक में कोई कमी नहीं है। Volkswagen Virtus भी 998 सीसी से लेकर 1498 सीसी की डिसप्लेसमेंट में पेट्रोल और डीजल, मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। लेकिन इसकी कीमत 11.32 लाख से लेकर 18.2 (एक्स शोरूम) तक पहुंच जाती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement