Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बिक्री में उछाल से कार कंपनियां भर रहीं फर्राटा, अप्रैल में गाड़ियों की सेल इतनी बढ़ी

बिक्री में उछाल से कार कंपनियां भर रहीं फर्राटा, अप्रैल में गाड़ियों की सेल इतनी बढ़ी

सिआम ने बताया कि दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री समीक्षाधीन महीने में 15 प्रतिशत बढ़कर 13,38,588 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 11,62,582 इकाई थी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: May 12, 2023 13:18 IST
मारुति - India TV Paisa
Photo:PTI मारुति

देश में गाड़ियों की मांग में तेजी बनी हुई है। इसके चलते कंपनियों की ओर से डीलर को भेज जाने वाले गाड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वाहनों के संगठन सिआम ने शुक्रवार को बताया कि गाड़ियों की थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़ गई। इस दौरान सभी खंडों में मांग मजबूत रही। आंकड़ों के मुताबिक थोक बिक्री अप्रैल 2022 में 2,93,303 इकाइयों की तुलना में अप्रैल 2023 में बढ़कर 3,31,278 इकाई हो गई। थोक बिक्री का मतलब कंपनियों से डीलरों तक पहुंचने वाले यात्री वाहनों की संख्या से है। 

कार के साथ दोपहिया और तिपहिया की भी जबरदस्त मांग

इस दौरान मारुति सुजुकी इंडिया ने 1,37,320 वाहन डीलरों को भेजे। पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 1,21,995 इकाई था। इसी तरह हुंदै मोटर इंडिया की थोक बिक्री अप्रैल में 49,701 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 44,001 इकाई थी। सिआम ने बताया कि दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री समीक्षाधीन महीने में 15 प्रतिशत बढ़कर 13,38,588 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 11,62,582 इकाई थी। समीक्षाधीन माह में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर 42,885 इकाई हो गई। 

आने वाले समय में बिक्री बढ़ने की उम्मीद 

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि आने वाले वक्त में अन्य कारण के अलावा मानसून की अच्छी बारिश इस क्षेत्र में मांग को बनाए रखने में मदद कर सकती है। सिआम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री किसी भी साल अप्रैल में अब तक सबसे अधिक रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement