Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति की गाड़ियों की बंपर डिमांड, बिक्री में 10% की वृद्धि, जानें हुंदै, TATA समेत दूसरी कंपनियों का हाल

मारुति की गाड़ियों की बंपर डिमांड, बिक्री में 10% की वृद्धि, जानें हुंदै, TATA समेत दूसरी कंपनियों का हाल

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री नवंबर में घटकर 61,373 इकाई रह गई, जो एक साल पहले महीने में 64,679 इकाई थी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 01, 2024 16:33 IST, Updated : Dec 01, 2024 16:33 IST
Maruti Swift - India TV Paisa
Photo:FILE मारुति स्विफ्ट

नंबवर में गाड़ियों की बिक्री आंकड़े आ गए हैं। मारुति ने अपनी बादशाहत ​एक बार फिर कायम की है। मारुति की गाड़ियों की बिक्री में 10% बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि  मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,81,531 इकाई हो गई, जो पिछले साल समान महीने में 1,64,439 इकाई थी। वहीं, टाटा मोटर्स लिमिटेड की नवंबर में कुल बिक्री मामूली बढ़कर 74,753 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 74,172 इकाई थी। 

हुंदै की बिक्री सात प्रतिशत गिरी 

हुंदै मोटर इंडिया की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 61,252 इकाई रह गई, जो पिछले साल समान माह में 65,801 इकाई थी। हुंदै मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने दो प्रतिशत घटकर 48,246 इकाई रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि के 49,451 इकाई थी। निर्यात पिछले महीने 20 प्रतिशत घटकर 13,006 इकाई रह गया।

छोटी गाड़ियों की मांग घटी 

मारुति की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री समीक्षाधीन माह में 9,750 इकाई रही, जो नवंबर 2023 में 9,959 इकाई थी। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री नवंबर में घटकर 61,373 इकाई रह गई, जो एक साल पहले महीने में 64,679 इकाई थी। ब्रेज़ा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 जैसी बहुद्देशीय वाहनों ने पिछले महीने 59,003 इकाइयां बेची, जो पिछले साल नवंबर में 49,016 इकाई थी। वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 10,589 इकाई रही, जबकि नवंबर, 2023 में यह 10,226 इकाई थी। 

सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री बढ़ी 

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) की नवंबर में कुल बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 94,370 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 87,096 इकाई थी। टीवीएस मोटर कंपनी की नवंबर में कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 4,01,250 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 3,64,231 इकाई थी। टीवीएस मोटर कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि पिछले महीने कुल दोपहिया वाहन बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 3,92,473 इकाई हो गई, जबकि नवंबर, 2023 में यह 3,52,103 इकाई थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement