Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बुलेट की सवारी महंगी हुई, रॉयल एनफील्ड ने लोकप्रिय मॉडल के बढ़ाए दाम

बुलेट की सवारी महंगी हुई, रॉयल एनफील्ड ने लोकप्रिय मॉडल के बढ़ाए दाम

Meteor 350 की स्टेलर रेंज की कीमत अब 2.07 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 2.09 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक हो गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 11, 2022 17:03 IST
रॉयल एनफील्ड - India TV Paisa
Photo:PIXABAY

रॉयल एनफील्ड 

Highlights

  • 4,000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हिमालयन रेंज के कुछ मॉडलों के लिए
  • 2,872 से लेकर 3,332 रुपये तक की बढ़ोतरी की क्लासिक 350 की कीमत में
  • 2,511 रुपये की वृद्धि की गई Meteor 350 फायरबॉल रेंज की कीमत में

नई दिल्ली। बुलेट की सवारी और महंगी हो गई है। इसे बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने लोकप्रिय कुछ मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने जिन मॉडल्स के दाम बढ़ाएं हैं उनमें पॉपुलर बाइक्स क्लासिक 350, Meteor 350 और हिमालयन मोटरसाइकिल शामिल हैं। आइये जानते हैं किस मॉडल में कितनी की बढ़ोतरी हुई।

क्लासिक 350 रेंज 

क्लासिक 350 की कीमत में वेरिएंट के आधार पर 2,872 रुपये से लेकर 3,332 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। एंट्री-लेवल Redditch Classic 350 की कीमत अब 1.87 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये होगी, जबकि टॉप-स्पेक क्रोम क्लासिक 350 की कीमत अब 2.18 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये होगी।

Meteor 350 रेंज 

Meteor 350 फायरबॉल रेंज की कीमतों में 2,511 रुपये की वृद्धि की गई है। इन बाइक्स की कीमत अब 2.01 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होकर 2.03 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये हो गई है। Meteor 350 स्टेलर रेंज की कीमत में 2601 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Meteor 350 की स्टेलर रेंज की कीमत अब 2.07 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 2.09 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक हो गई है। 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन रेंज की सभी बाइक्स की कीमतों में 4,000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। सिल्वर और ग्रे हिमालयन की कीमत अब 2.14 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होगी, जबकि ब्लैक एंड ग्रीन हिमालयन की कीमत 2.22 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से होगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement