Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Brixton ने भारत में उतारीं ये 4 नई बाइक्स, जानें कीमत और खूबियां, रॉयल एनफील्ड-केटीएम से है सीधा मुकाबला

Brixton ने भारत में उतारीं ये 4 नई बाइक्स, जानें कीमत और खूबियां, रॉयल एनफील्ड-केटीएम से है सीधा मुकाबला

ऑस्ट्रियन टू व्हीलर ब्रांड ब्रिक्सटन ने अपने मॉडल Crossfire 500, Crossfire 500 X, Cromwell 1200 और Cromwell 1200X के साथ भारत में एंट्री की है। इन बाइक्स का सीधा मुकाबला भारत में रॉयल एनफील्ड और केटीएम जैसे ब्रांड से होगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 19, 2024 14:12 IST, Updated : Nov 19, 2024 14:17 IST
Cromwell 1200X भारत में कंपनी का सबसे महंगा मॉडल है।
Photo:BRIXTON Cromwell 1200X भारत में कंपनी का सबसे महंगा मॉडल है।

बड़ी बाइक के सेगमेंट में भारतीय बाजार में ऑस्ट्रियन टू व्हीलर ब्रांड ब्रिक्सटन ने जबरदस्त एंट्री की है। कंपनी ने भारत में चार नई बाइक्स Crossfire 500, Crossfire 500 X, Cromwell 1200 और Cromwell 1200X के साथ मार्केट में उतरी है। ब्रिक्सटन की इन बाइक्स का सीधा मुकाबला भारत में रॉयल एनफील्ड और केटीएम जैसे ब्रांड से होगा। फिलहाल कंपनी बाइक की भारत में असेम्बलिंग करेगी। हालांकि भारत में ही मैनुफैक्चरिंग करने पर बात हो रही है। भारत की विशालकाय बाजार में कंपनी को काफी संभावनाएं दिख रही है।

Crossfire 500 X

इस मॉडल की शुरुआती कीमत ₹4,74,100 है। बाइक में 486cc, इनलाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 46.36bhp @ 8000rpm मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है और 43Nm @ 6750rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में Bosch से डुअल-चैनल ABS के साथ J-Juan डिस्क ब्रेक है। इसमें 17-इंच फ्रंट और रियर ट्यूबलेस स्पोक रिम मौजूद है। दोनों छोरों  पर एडजस्टेबल KYB सस्पेंशन लगा है। इसमें आपको ऑल एलईडी लाइटिंग मिलती है।

Crossfire 500XC

इस मॉडल की कीमत 5.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 486cc, इनलाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा है। यह 46.9bhp @ 8000rpm मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है, जबकि 43Nm @ 6750rpm का पीक टॉर्क देता है। बाइक में बॉश डुअल-चैनल ABS के साथ J-Juan ब्रेक मौजूद है। दोनों एंड पर KYB सस्पेंशन; प्रीलोड और रिबाउंड एडजस्टेबिलिटी के साथ पूरी तरह से एडजस्टेबल USD फोर्क्स और मोनोशॉक है। आपको इसमें 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर ट्यूबलेस स्पोक व्हील लगा मिलता है।

Cromwell 1200

इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.84 लाख रुपये है। बाइक में 1222 सीसी का बड़ा इंजन है। इसका इंजन 6550 आरपीएम पर 82 बीएचपी का पावर देता है और 3100 आरपीएम पर 108 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। Cromwell 1200 मॉडल में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क सेटअप है और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक रियर सेटअप मिलता है। मोटरसाइकिल में 18 इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील मिलते हैं।

Cromwell 1200X

इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.11 लाख रुपये है। इसमें भी 1222 सीसी का बड़ा इंजन है। इसका इंजन 6550 आरपीएम पर 82 बीएचपी का पावर देता है और 3100 आरपीएम पर 108 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह मॉडल कंपनी की सबसे महंगी है। खबर के मुताबिक, कंपनी शुरू में महज 100 यूनिट की ही बिक्री करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail