Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हीरो की सबसे दमदार बाइक Mavrick 440 की बुकिंग आज से हुई शुरू, इतनी है कीमत

हीरो की सबसे दमदार बाइक Mavrick 440 की बुकिंग आज से हुई शुरू, इतनी है कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी प्रीमियम बाइक Mavric 440 को लॉन्च कर दिया है। डिजाइन की बात करें तो Mavric 440 नियो-रेट्रो एलीमेंट के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक वाली रोडस्टर है। हीरो मेवरिक 440 को बीते 23 जनवरी को हीरो वर्ल्ड 2024 में अनवील किया गया था और बाद में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में भी इसे शोकेस किया गया था।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 14, 2024 12:57 IST, Updated : Feb 14, 2024 12:57 IST
Mavrick
Photo:FILE मैवरिक 440

हीरो की सबसे दमदार बाइक Mavrick 440 की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। इस शानदार बाइक की बुकिंग उपभोक्ता देशभर के हीरो मोटोकॉर्प के आउटलेट के साथ-साथ कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। ग्राहकों को मोटरसाइकिल की डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी। इस दमदार बाइक को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 199,000/- रुपये (बेस), 214,000/- रुपये (मिड) और 224,000/- (टॉप) की कीमत होगी। कंपनी 'वेलकम टू मैवरिक क्लब ऑफर' भी लॉन्च की है। इसके तहत जो ग्राहक 15 मार्च से पहले मैवरिक 440 बुक करने करेंगे उन्हें 10,000/- रुपये मूल्य की एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज किट मिलेगी।

डिजाइन 

मैवरिक  440 एक स्टाइल बाइक है। इसका मस्कुलर फ्यूल टैंक, मेटल बॉडी पार्ट्स जैसे फ्रंट फेंडर, कफन, फ्यूल टैंक, इंटरैक्टिव टेलीमैटिक्स इंस्ट्रूमेंट और हैंडलबार इसे एक बेहतरीन बाइक बनाता है। मोटरसाइकिल में गोल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी लाइटिंग की सुविधा है।

पावर और परफॉर्मेंस

शक्तिशाली मैवरिक  440 में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ एयर कूल्ड ऑयल कूलर 2V सिंगल-सिलेंडर 440cc 'TorqX' इंजन लगा है। यह लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन 6000 आरपीएम पर 27 बीएचपी और 4000 आरपीएम पर 36 एनएम का टॉर्क देता है। हाई लो-एंड टॉर्क के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया, 90% से अधिक पीक टॉर्क केवल 2000 आरपीएम से देता है। पावर और परफॉर्मेंस के लिहाज से, मैवरिक  440 में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन है, विशेष रूप से तैयार किए गए 0° स्टील रेडियल पैटर्न टायर अत्यधिक झुकाव वाले कोणों के दौरान समर्थन सुनिश्चित करते हैं।

कलर 

मैवरिक 440 पांच कलर विकल्पों में उपलब्ध होगा। बेस संस्करण आर्कटिक व्हाइट में उपलब्ध है। मिड वेरिएंट दो रंगों में उपलब्ध है - सेलेस्टियल ब्लू और फियरलेस रेड। टॉप वेरिएंट फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध है। नेगेटिव डिस्प्ले वाला डिजिटल स्पीडोमीटर आपके लिए न केवल पठनीयता, मेनू नेविगेशन और ऑपरेटिंग अवधारणा के मामले में नई दुनिया खोलता है। यह स्मार्ट फोन फीचर (फोन बैटरी स्टेटस, मिस कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ मैसेज अलर्ट), इनकमिंग कॉल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, लो फ्यूल इंडिकेटर, आरटीएमआई डिस्प्ले, डिस्टेंस टू एम्प्टी आदि प्रदान करता है। कनेक्टेड अनुभव चाहने वाले सवारों के लिए, मावरिक 440 अपनी अत्याधुनिक eSIM-आधारित कनेक्टिविटी के साथ एक नया मानक स्थापित करता है। यह सुविधा कनेक्टेड 2.0 तकनीक के माध्यम से वास्तविक समय की जानकारी, रिमोट ट्रैकिंग और 35 से अधिक कार्यों तक पहुंच सक्षम बनाती है। eSIM कार्यक्षमता निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करती है, जिससे सवारी का अनुभव न केवल शक्तिशाली बनता है बल्कि बुद्धिमानी से जुड़ा भी होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement