Highlights
- बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में पूर्ण इलेक्ट्रिक ‘मिनी 3 डोर कूपर एसई' पेश की है
- दिल्ली में मिनी 3 डोर कूपर एसई की शोरूम कीमत 47. 2 लाख रुपये है
- इस कार की पहली खेप वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में प्री-बुकिंग के दौरान ही बिक गई
नयी दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में पूर्ण इलेक्ट्रिक ‘मिनी 3 डोर कूपर एसई' पेश की है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 47.
2 लाख रुपये है।
बीएमडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध इस कार की पहली खेप वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में प्री-बुकिंग के दौरान ही बिक गई। इन ग्राहकों को डिलिवरी मार्च, 2022 से की जाएगी। कंपनी के अनुसार, अगले चरण की डिलिवरी के लिए बुकिंग मार्च, 2022 से की जायेगी।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने इस वाहन को पेश करने के मौके पर कहा, ‘‘देश में पिछले दस वर्षों से कारोबार करने के साथ मिनी इंडिया को कॉम्पैक्ट प्रीमियम श्रेणी में पहली बार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार पेश करने पर गर्व है।’
बीएमडब्ल्यू के अनुसार, मिनी 184 की हॉर्स पावर या 135 किलोवा’ट की शक्ति से लैस है। यह कार 7.3 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ सकती है। इसकी बैटरी क्षमता 32.6 किलोवॉट प्रति घंटा की है और एक बार चार्ज होने पर यह 270 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।