Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. BMW की कारें जनवरी से हो जाएंगी महंगी, जानें नई गाड़ी खरीदने पर कितना ज्यादा करना होगा खर्च

BMW की कारें जनवरी से हो जाएंगी महंगी, जानें नई गाड़ी खरीदने पर कितना ज्यादा करना होगा खर्च

बीएमडब्ल्यू पूर्ण निर्मित इकाइयों (सीबीयू) के रूप में आई4, आई5, आई7, आई7 एम70, आईएक्स1, बीएमडब्ल्यू आईएक्स, जेड4 एम40आई, एम2 कूप जैसे मॉडल भी बेचती है। पिछले हफ्ते, मर्सिडीज-बेंज ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 22, 2024 15:00 IST, Updated : Nov 22, 2024 15:08 IST
बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड की भारत में बिक्री इस साल जनवरी से सितंबर तक सालाना आधार पर 10 प्रतिशत वृ
Photo:BMW बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड की भारत में बिक्री इस साल जनवरी से सितंबर तक सालाना आधार पर 10 प्रतिशत वृद्धि हुई।

जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू की भारतीय यूनिट बीएमडब्ल्यू इंडिया अपने सभी मॉडलों की कीमत जनवरी 2025 से तीन प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है। यानी अब आपको नए साल में बीएमडब्ल्यू की कार खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। कंपनी ने कहा कि नई दरें 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होंगी। पीटीआई की खबर के मुताबबिक, कंपनी की भारत में बनी कारों की रेंज में 2-सीरीज ग्रैन कूप, 3-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 5-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 7-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, एक्स1, एक्स3, एक्स5, एक्स7 और एम340आई शामिल हैं।

इन मॉडल की बिक्री करती है कंपनी

खबर के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू पूर्ण निर्मित इकाइयों (सीबीयू) के रूप में आई4, आई5, आई7, आई7 एम70, आईएक्स1, बीएमडब्ल्यू आईएक्स, जेड4 एम40आई, एम2 कूप जैसे मॉडल भी बेचती है। पिछले हफ्ते, मर्सिडीज-बेंज ने इनपुट लागत में वृद्धि, मुद्रास्फीति के दबाव और उच्च परिचालन व्यय का हवाला देते हुए 1 जनवरी, 2025 से भारत में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतें जीएलसी के लिए दो लाख रुपये से लेकर शीर्ष मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लग्जरी लिमोसिन के लिए नौ लाख रुपये तक बढ़ जाएंगी।

कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी

बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड की भारत में बिक्री इस साल जनवरी से सितंबर तक सालाना आधार पर 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ 10,556 यूनिट रही। कंपनी ने बीते साल 2023 के पहले नौ महीनों में बीएमडब्ल्यू और मिनी की 9,580 गाड़ियां बेची थी। समूह ने इस दौरान मोटरैड ब्रांड की 5,638 यूनिट भी बेची है।


बीएमडब्ल्यू समूह ने कहा कि इस साल नौ महीने में बिकीं 10,556 इकाइयों में से 10,056 इकाइयां बीएमडब्ल्यू ब्रांड की जबकि शेष 500 इकाइयां मिनी ब्रांड की हैं। देश में कुल यात्री वाहन बाजार में लग्जरी कार खंड का हिस्सा अब भी काफी कम है। भारत में लग्जरी कार बाजार अब भी बहुत छोटा है। देश के कुल यात्री वाहन बाजार में इसकी हिस्सेदारी दो प्रतिशत से भी कम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement