Highlights
- बाइक की इंजन गर्म हो जाने के बाद यह अचानक बंद हो सकती है
- चलाते समय सैलेंसर से निकलने वाली धुआं की जरूर जांच करें
- पिस्टन घिस जाने के कारण बाइक अचानक बंद हो सकती है
बाइक राइड करते समय कई बार अचानक यह बंद हो जाती है। इसे बंद होने से पहले बाइक ही जांच कर समाधान निकाल सकते हैं। बाइक की इंजन गर्म हो जाने के बाद यह अचानक बंद हो सकती है। इसे चलाते समय सैलेंसर से निकलने वाली धुआं की जरूर जांच करें। अगर इसमें से काले रंग की धुआं निकल रही हो तो समझ जाएं कि इंजन ऑयल खत्म हो गई है। कई बार ऐसा भी होता है जब बाइक स्टार्ट करते हैं उस समय आवाज आती है। दरअसल पिस्टन घिस जाने के कारण यह आवाज आती है। इससे बाइक अचानक बंद हो सकती है।
इस वजह से अचानक बाइक हो जाती है बंद
बाइक बंद होने के पीछे की कई वजह हो सकती है। बाइक पेट्रोल से चलती है। बाइक राइड करने से पहले यह देख लें कि इसमें पेट्रोल है या नहीं। वीक बैटरी या फिर इसे डाउन होने पर भी बाइक अचानक बंद हो जाती है। फ्यूल टैंक के पास एक छोटा सा छेद होता है जिसे वेंट कहते हैं। इसमें कचरा या गंदगी भर जाने से बाइक अचानक बंद हो जाती है। अगर आपके घर में चूहा हो या फिर जहां भी आप बाइक लगाते हो वहां चूहा जा सकता है तो एयर फिल्टर की जरूर जांच करें। कई बार एयर फिल्टर के पास चूहा घर बना लेती है। प्लग जल जाने से भी बाइक बंद हो जाती है।
बाइक बंद हो जाने पर सबसे पहले करें ये काम
बाइक चलाते समय या किक मारने के बाद भी चालू नहीं होने पर सबसे पहले प्लग की जांच करें। बाइक स्टार्ट करने के लिए स्पार्क करना बहुत जरूरी होता है। प्लग ढीला हो जाने पर या फिर स्पार्क वायर ढीला होने पर बाइक बंद हो जाती है। उबर खाबर रास्ते पर यह बाहर भी निकल जाती है। इसे आप बिना किसी मकैनिक के पास गए भी बना सकते हैं। प्लग निकाल कर इसे दोबारा लगा दें। बारिश के मौसम में इसमें पानी जाने के बाद बाइक बंद हो जाती है। लंबी दूरी की यात्रा पर निकलने से पहले टूल बॉक्स में अलग से प्लग जरूर रखें।
बाइक में इन चीजों की जरूर करें जांच
रास्ते में बाइक बंद हो जाने पर क्लच काम कर रहा है या नहीं इसकी जरूर जांच करें। कई बार ओवर स्पीडिंग की वजह से क्लच के वायर टूट जाती है। इसे ढीला होने पर बाइक गियर में डालने पर भी नहीं चलती है। एग्जास्ट सिस्टम यह साइलेंसर की जरूर जांच करें। इसमें पानी जाने से या फिर इसे ब्लॉक होने से बाइक बंद हो जाती है। इंजन कट ऑफ स्विच की जांच करें। समय-समय पर वेंट की सफाई करते रहें। कई बार मिलावटी पेट्रोल होने के कारण भी वेंट ब्लॉक हो जाती है।