Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Auto Sales: बजाज ऑटो और महिंद्रा की बिक्री ने अगस्त में मारी छलांग, जानें कितनी गाड़ियां बेचीं

Auto Sales: बजाज ऑटो और महिंद्रा की बिक्री ने अगस्त में मारी छलांग, जानें कितनी गाड़ियां बेचीं

बजाज ऑटो का कुल निर्यात पांच प्रतिशत बढ़कर 1,43,977 यूनिट हो गया, जो अगस्त 2023 में 1,36,548 यूनिट था। महिंद्रा एंड महिंद्रा का कुल निर्यात अगस्त में 26 प्रतिशत बढ़कर 3,060 इकाई हो गया, जो एक वर्ष पहले इसी महीने में यह 2,423 यूनिट था।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 02, 2024 13:16 IST, Updated : Sep 02, 2024 13:21 IST
कंपनियों को आगामी त्योहार से बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद हैं।
Photo:INDIA TV कंपनियों को आगामी त्योहार से बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद हैं।

घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगस्त महीने में गाड़ियों की अच्छी बिक्री की। मोटर वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो की अगस्त में निर्यात सहित कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 3,97,804 इकाई हो गई। कंपनी की अगस्त 2023 में कुल थोक बिक्री 3,41,648 इकाई रही थी। भाषा की खबर के मुताबिक, बजाज ऑटो ने बयान में कहा कि कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़कर 2,53,827 इकाई हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में बिक्री 2,05,100 इकाई रही थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगस्त में कुल थोक बिक्री

खबर के मुताबिक, बयान में कहा गया कि समीक्षाधीन महीने में बजाज ऑटो का कुल निर्यात पांच प्रतिशत बढ़कर 1,43,977 यूनिट हो गया, जो अगस्त 2023 में 1,36,548 यूनिट था। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगस्त में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 76,755 यूनिट हो गई। मोटर वाहन विनिर्माता की अगस्त 2023 में थोक बिक्री 70,350 यूनिट रही थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बयान में कहा, घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 43,277 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 37,270 इकाई थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा का निर्यात

महिंद्रा एंड महिंद्रा का कुल निर्यात अगस्त में 26 प्रतिशत बढ़कर 3,060 इकाई हो गया, जो एक वर्ष पहले इसी महीने में यह 2,423 यूनिट था। एमएंडएम के अनुसार, अगस्त में उसकी ट्रैक्टर की कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 21,917 यूनिट रही, जो अगस्त 2023 में 21,676 यूनिट थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (कृषि उपकरण क्षेत्र) हेमंत सिक्का ने कहा कि आने वाले त्योहारों, सामान्य से बेहतर मॉनसून, खरीफ की अच्छी फसल और किसानों के लिए अनुकूल व्यापार शर्तों से ट्रैक्टर उद्योग की बढ़ोतरी को बढ़ावा मिलने की संभावना है। इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री के आंकड़ों में देखा गया कि कंपनी की बिक्री घटी है। ऑटो कंपनियों को आने वाले फेस्टिवल सीजन से काफी उम्मीदें हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement