Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नवंबर में मारुति और हुंडई की बिक्री में बड़ी गिरावट, वहीं 25% की ग्रोथ के साथ टाटा ने जमाई धाक

नवंबर में मारुति और हुंडई की बिक्री में बड़ी गिरावट, वहीं 25% की ग्रोथ के साथ टाटा ने जमाई धाक

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर माह में कुल बिक्री 139184 यूनिट की रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 01, 2021 19:15 IST
नवंबर में मारुति और...- India TV Paisa

नवंबर में मारुति और हुंडई की बिक्री में बड़ी गिरावट, वहीं 25% की ग्रोथ के साथ टाटा ने जमाई धाक

Highlights

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 40,102 इकाई रह गयी
  • बजाज ऑटो की कुल बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 3,79,276 इकाई रह गई
  • एमजी मोटर इंडिया की रिटेल बिक्री 40 फीसदी गिरकर 2481 यूनिट पर आ गई

नई दिल्ली। नवंबर का महीना मारुति और हुडई जैसी कार कंपनियों के लिए बेहद खरा रहा है। बीते महीने इन दोनों बड़ी कार कंपनियों की सेल में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। मारुति की सेल नवंबर महीने में 10 प्रतिशत गिर गई। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स ने नवंबर में 25 प्रतिशत की जोरदार ग्रोथ दर्ज की है। 

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर माह में कुल बिक्री 139184 यूनिट की रही। इसमें डॉमेस्टिक सेल्स की हिस्सेदारी 113,017 यूनिट की और एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 21,393 यूनिट की रही। नवंबर 2020 में मारुति की कुल बिक्री 153223 यूनिट रही थी। वहीं घरेलू बिक्री 138,956 यूनिट और निर्यात 9,004 यूनिट का रहा था। नवंबर 2021 में मारुति की मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री घटकर क्रमश: 17473 यूनिट और 57019 यूनिट रह गई। 

टाटा मोटर्स की बिक्री 25% बढ़ी

टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 25 प्रतिशत बढ़कर 62,192 यूनिट रही। कंपनी ने नवंबर 2020 में 49,650 वाहन बेचे थे। टाटा मोटर्स ने 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ घरेलू बाजार में 58,073 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 47,859 यूनिट था। घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर में 29,778 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 21,641 यूनिट थी। घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 32,245 यूनिट रही, जो नवंबर, 2020 के 27,982 यूनिट से 15 प्रतिशत अधिक है।

हुंडई की बिक्री 21% घटी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की नवंबर में कुल बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 46,910 यूनिट हो गई। कंपनी ने कहा कि बिक्री के प्रभावित होने की वजह इस समय जारी सेमीकंडक्टर की कमी की समस्या है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 59,200 यूनिट की बिक्री की थी।नवंबर 2020 की 48,800 यूनिट की तुलना में इस साल नवंबर में घरेलू बिक्री 24 प्रतिशत घटकर 37,001 यूनिट रही। पिछले साल नवंबर की 10,400 यूनिट की तुलना में नवंबर 2021 में निर्यात पांच प्रतिशत घटकर 9,909 यूनिट रह गया। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल वाहन बिक्री छह प्रतिशत घटी 

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की नवंबर में कुल वाहन बिक्री छह प्रतिशत घटकर 40,102 इकाई रह गयी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नवंबर, 2020 में उसने 42,731 इकाइयां बेची थीं। घरेलू बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर, 2020 की 18,212 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने सात प्रतिशत बढ़कर 19,458 इकाई हो गयी। वाणिज्यिक वाहन वर्ग में, कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 17,543 वाहन बेचे, जो नवंबर, 2020 के 22,883 इकाइयों की तुलना में 23 प्रतिशत कम है। पिछले महीने कंपनी का निर्यात 90 प्रतिशत बढ़कर 3,101 इकाई हो गया जो एक साल पहले इसी महीने में 1,636 इकाई था।

बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में 10 प्रतिशत घटी

बजाज ऑटो ने बुधवार को बताया कि नवंबर, 2021 में उसकी कुल बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 3,79,276 इकाई रह गई। कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 4,22,240 वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने 20 प्रतिशत गिरकर 1,58,755 इकाई रह गई, जो पिछले साल नवंबर में 1,98,933 इकाई थी। एक साल पहले की समान अवधि की 3,84,993 इकाइयों की तुलना में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 3,38,473 इकाई रह गई। हालांकि, कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 40,803 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 37,247 इकाई थी। हालांकि, पिछले महीने कंपनी का निर्यात एक प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 2,20,521 वाहन रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 2,23,307 इकाई रहा था। 

एमजी मोटर इंडिया की बिक्री 40% गिरी

नवंबर में एमजी मोटर इंडिया की रिटेल बिक्री 40 फीसदी गिरकर 2481 यूनिट पर आ गई। कंपनी का कहना है कि उत्पादन पर सेमीकंडक्टर की कमी का प्रभाव नवंबर माह में भी दिखा। एमजी मोटर ने नवंबर 2020 में 4163 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement