Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Auto Sales: फरवरी में शानदार रही घरेलू पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री, डीलरों को भेजी गई इतनी गाड़ियां

Auto Sales: फरवरी में शानदार रही घरेलू पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री, डीलरों को भेजी गई इतनी गाड़ियां

पैसेंजर व्हीकल्स ने इस साल फरवरी में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की। यह आंकड़ा फरवरी 2023 की तुलना में 10.8 प्रतिशत बढ़कर 3.7 लाख यूनिट रहा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: March 12, 2024 12:22 IST
बीते महीने मारुति सुजुकी ने भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपना दबदबा कायम रखा है।- India TV Paisa
Photo:FILE बीते महीने मारुति सुजुकी ने भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपना दबदबा कायम रखा है।

भारत में पैसेंजर गाड़ियों की थोक बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ी। उद्योग निकाय सियाम ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि स्पोर्ट यूटीलिटी वाहनों (एसयूवी) की बाजार पर पकड़ बरकरार है। ऑटो कंपनियों ने पिछले महीने डीलरों को कुल 3,70,786 यात्री वाहन भेजे, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,34,790 यूनिट था। भाषा की खबर के मुताबिक, सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने एक बयान में कहा कि पैसेंजर व्हीकल्स ने इस साल फरवरी में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की। यह आंकड़ा फरवरी 2023 की तुलना में 10.8 प्रतिशत बढ़कर 3.7 लाख यूनिट रहा।

दोपहिया वाहनों की बिक्री 35 प्रतिशत उछली

खबर के मुताबिक, फरवरी 2024 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 35 प्रतिशत बढ़कर 15,20,761 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 11,29,661 यूनिट थी। इसी तरह तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री फरवरी में 54,584 यूनिट रही, जो पिछले साल समान माह में 50,382 यूनिट थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि पिछले साल के मुकाबले फरवरी 2024 में यात्री वाहनों, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी, जबकि कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में थोड़ी गिरावट हुई। सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में देश की कुल मिलाकर मजबूत जीडीपी वृद्धि ने ऑटो सेक्टर को मदद की है।

मारुति का दबदबा कायम

बीते महीने मारुति सुजुकी ने भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपना दबदबा कायम रखा है। कंपनी ने कुल 131,191 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है। यह सालाना आधार पर  9% ज्यादा है। हालांकि, ग्रोथ के बाद भी ब्रांड की बाज़ार हिस्सेदारी पहली बार 40% से नीचे गिर गई। दूसरे नंबर पर हुंडई रही जिसने 46,464 यूनिट गाड़ियां बेंचीं। टाटा मोटर्स 44,784 यूनिट के साथ तीसरे नंबर पर और महिंद्रा 38,071 यूनिट के साथ चौथे नंबर रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement