Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Festive Season के चलते ऑटो इंडस्ट्री में आई रौनक, जानिए Maruti के अलावा किस कंपनी ने बारी बाजी

Festive Season के चलते ऑटो इंडस्ट्री में आई रौनक, जानिए Maruti के अलावा किस कंपनी ने बारी बाजी

Auto Industry: आज महीने की शुरुआत के साथ ही पिछले महीने हुई कार बिक्री का ब्योरा आ गया है। त्योहारी सीजन होने के चलते ऑटो इंडस्ट्री में काफी उछाल देखने को मिली है। Maruti ने शानदार ग्रोथ हासिल की है।

Edited By: India TV Business Desk
Updated on: November 01, 2022 17:03 IST
Festive Season के चलते ऑटो इंडस्ट्री आई रौनक- India TV Paisa
Photo:FILE Festive Season के चलते ऑटो इंडस्ट्री आई रौनक

Auto Industry: आज महीने की शुरुआत के साथ ही पिछले महीने हुई कार बिक्री का ब्योरा आ गया है। त्योहारी सीजन होने के चलते ऑटो इंडस्ट्री में काफी उछाल देखने को मिली है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने मंगलवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 1,67,520 इकाई हो गई है। यही हाल निसान मोटर का भी है। उसकी गाड़ियां भी खूब बिकी है। 

मारुति ने मारी छलांग

कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,38,335 गाड़ियां बेची थी। अक्टूबर में यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 1,47,072 इकाई रही थी, जो सालाना आधार पर 26 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी महीने में घरेलू यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 1,17,013 इकाई थी। अक्टूबर 2021 में 'मिनी सेगमेंट' में कारों की बिक्री बढ़कर 24,936 इकाई हो गई थी। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 73,685 इकाई हो गई। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 48,690 था। 

निसान मोटर इंडिया की कुल थोक बिक्री में 45 फीसदी की बढ़ोतरी

वाहन कंपनी निसान मोटर इंडिया की कुल थोक बिक्री अक्टूबर, 2022 में 45 प्रतिशत बढ़कर 10,011 इकाई हो गयी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने अक्टूबर, 2021 में डीलरों को कुल 6,917 गाड़ियों की आपूर्ति की। निसान मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,061 इकाइयां बेचीं और 6,950 गाड़ियों का निर्यात किया। निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने त्योहारी सीजन में आपूर्ति में वृद्धि होने की बात कही है। 

एक अन्य बयान में कमर्शियल वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड ने बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 14,863 इकाई हो गयी थी। कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 11,079 गाड़ियों की बिक्री की थी। समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 13,860 इकाई रही।

एमजी मोटर ने हासिल की शानदार ग्रोथ

एमजी मोटर इंडिया के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 4,367 इकाई हो गई। एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 2,863 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका मासिक उत्पादन बढ़कर 5,008 इकाई हो गया, जिसमें 784 इलेक्ट्रिक वाहन (एमजी जेडएस ईवी) शामिल हैं।

बाजाज का जानिए हाल

बजाज ऑटो लिमिटेड ने कहा कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 3,95,238 इकाई रह गई। बजाज ऑटो लिमिटेड (बीएएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 4,39,615 इकाइयां बेची थीं। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 2,42,917 इकाई रही, जो अक्टूबर 2021 में 2,18,565 इकाई थी। इस दौरान कंपनी का निर्यात 31 प्रतिशत घटकर 1,52,321 इकाई रहा। बीएएल ने कहा कि अक्टूबर 2022 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 2,06,131 इकाई रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement