Auto Expo 2023: इस साल ऑटो एक्सपो 2023 में कई सारी स्टार्टअप अपनी गाड़ी को शोकेस करने वाली हैं। इनमें अधिकतर कंपनी इलेक्ट्रिक कार या बाइक्स बनाती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताएंगे जो बंद होने के 5 साल बाद वापसी कर रही है। इस कंपनी का नाम है LML। ये कंपनी टू-व्हीलर बनाती है। हाल ही में LML कंपनी ने ये खुलासा किया है कि वो इस महीने होने वाले ऑटो एक्सपो में हिस्सा लेंगी और दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस करेंगी।
इन दो स्कूटर में से एक एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। वापसी करने के साथ ही कंपनी ने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है जिसमें ओरियन, मूनशॉट और स्टार शामिल है। 5 साल पहले बंद होने के बाद कंपनी एलएमएल स्टार स्कूटर को शोकेस कर वापसी करेगी। ये इस कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसकी इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।
क्या है इस स्कूटर के फीचर्स
एलएमएल इलेक्ट्रिक-स्कूटर को डुएल-टोन थीम के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। इस स्कूटर में हमें डीआरएल के साथ- साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिखेंगे। इसके अलावा होरिजेंटल इंडिकेटर भी मौजूद होंगे। इस स्कूटर में कई अन्य फीचर्स भी शामिल हैं जैसे- टेलिस्कोपिक फोर्क्स फ्रंट सस्पेंशन, रियर में मोनोशॉक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड मोड्स, ड्यूल, डिस्क ब्रेक्स, रिवर्स मोड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम।
इस स्कूटर में कितनी मिलेगी रेंज
फिलहाल कंपनी ने स्कूटर की खूबियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इस स्टार स्कूटी 120 किलोमीटर तक की रेंज की उम्मीद की जा रही है। साथ ही इस गाड़ी की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकता है। वहीं कीमत की बात करें तो एलएमएल इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
इन दिनों मार्केट में कई कंपनी मौजूद हैं जो इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर को मार्केट में लाने की बात कर रही है। इसलिए ऐसा हो सकता है कि इस कंपनी के स्कूटर की टक्कर बाकी इलेक्ट्रिक ओटोमोबिक कंपनी का स्कूटर जैसे कि सिंपल वन से हो सकती है। पको बता दें कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8kWh का रिमूवेबल डुअल बैटरी सेटअप मिलता है। इस स्कूटर की बैटरी एक से दो घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। वहीं इसके कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है।