Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बिक्री में उछाल से ऑटो कंपनियां भर रहीं फर्राटा, अगस्त महीने में गाड़ियों की सेल इतनी फीसदी बढ़ी

बिक्री में उछाल से ऑटो कंपनियां भर रहीं फर्राटा, अगस्त महीने में गाड़ियों की सेल इतनी फीसदी बढ़ी

अगस्त महीने में टू-व्हीलर की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 12,54,444 इकाई हो गई, जो अगस्त 2022 में 11,80,230 इकाई थी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: September 05, 2023 11:55 IST
Car Sales - India TV Paisa
Photo:PTI गाड़ियों की सेल

देश में गाड़ियों की मांग लगातार अच्छी बनी हुई है। इसके चलते अगस्त में वाहनों की खुदरा बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार, पिछले महीने वाहनों की कुल बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 18,18,647 इकाई हो गई, जो अगस्त 2022 में 16,74,162 इकाई थी। अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 3,15,153 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,95,842 इकाई थी। 

टू-व्हीलर की बिक्री में भी उछाल 

अगस्त महीने में टू-व्हीलर की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 12,54,444 इकाई हो गई, जो अगस्त 2022 में 11,80,230 इकाई थी। कमर्शियल व्हीकल की खुदरा बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 75,294 इकाई रही। ट्रैक्टर की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी। तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 66 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई। 

कंपनियों का नए मॉडल लॉन्च करने पर जोर 

ऑटो एक्सपर्ट का कहना है कि गाड़ियों की बिक्री बढ़ने में नए मॉडल का भी बड़ा योगदान है। अधिकांश ऑटो कंपनियां नए-नए मॉडल उतार रही है। इसके चलते मांग बनी हुई है। युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर कंपनियां कम्पैक्ट एसयूवी पर जोर दे रही है। यह भी गाड़ियों की सेल बढ़ाने का काम कर रही है। आपको बता दें कि वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने 2030 तक देश में पांच स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) पेश करने की योजना बनाई है। वह तेजी से बड़ा हो रहे इस सेगमेंट में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement