Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. एथर एनर्जी ने अक्टूबर में बेच डाले इतने इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड

एथर एनर्जी ने अक्टूबर में बेच डाले इतने इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और अक्टूबर में इस सेक्टर में सालाना 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बताते चलें कि पिछले महीने ही, एथर एनर्जी ने सेबी के पास 4500 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए आवेदन किया था।

Edited By: Sunil Chaurasia
Updated on: October 31, 2024 15:21 IST
सितंबर में कंपनी ने बेचे थे कुल 12,828 इलेक्ट्रिक स्कूटर- India TV Paisa
Photo:ATHER ENERGY सितंबर में कंपनी ने बेचे थे कुल 12,828 इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की जानी-मानी ऑटो कंपनी एथर एनर्जी ने त्योहारी सीजन का भरपूर फायदा उठाते हुए बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। एथर एनर्जी ने अक्टूबर में अभी तक 20,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की थोक बिक्री की है, जो किसी भी एक महीने में कंपनी का अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कंपनी ने गुरुवार को एक स्टेटमेंट में कहा कि हाल ही में पेश किए गए स्कूटर रिज्टा का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एथर एनर्जी ने कहा कि इस महीने कंपनी कुल बिक्री में रिज्टा की लगभग 60-70 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। 

सितंबर में कंपनी ने बेचे थे कुल 12,828 इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी ने बताया कि 30 अक्टूबर तक एथर ने पूरे भारत में 20,000 स्कूटरों की खुदरा बिक्री की है। ये बढ़ोतरी एथर के सितंबर के खुदरा प्रदर्शन के बाद आई है। सितंबर में कंपनी ने 12,828 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे, जिसके परिणामस्वरूप जुलाई में इसका देशभर में मार्केट शेयर 7.9 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर में 14.3 प्रतिशत हो गया था। 

4500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है कंपनी

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और अक्टूबर में इस सेक्टर में सालाना 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बताते चलें कि पिछले महीने ही, एथर एनर्जी ने सेबी के पास 4500 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए आवेदन किया था। एथर एनर्जी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक भी अभी हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है।

छत्रपति संभाजी नगर जिले में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने की प्लानिंग में है कंपनी

कंपनी के पास वर्तमान में देश भर में 231 एक्सपीरियंस सेंटर और 2500 फास्ट चार्जिंग स्टेशन हैं। एथर की तमिलनाडु के होसुर में एक मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी है। इसके अलावा, एथर एनर्जी महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में एक और मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की भी योजना बना रहा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement