Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Ashok Leyland को आर्मी से मिला 700 करोड़ रुपये का ठेका, देखें कैसी रही शेयरों की चाल

Ashok Leyland को आर्मी से मिला 700 करोड़ रुपये का ठेका, देखें कैसी रही शेयरों की चाल

अशोक लेलैंड के डिफेंस बिजनेस के प्रेसिडेंट अमनदीप सिंह ने कहा, ‘‘ भारतीय सेना को लॉजिस्टिक व्हीकल के सबसे बड़े सप्लायर के रूप में हमें अपने सुरक्षा बलों को सहयोग देने में बहुत गर्व महसूस होता है। हम इन ठेकों को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 28, 2025 16:52 IST, Updated : Mar 28, 2025 16:52 IST
Ashok Leyland, Ashok Leyland share price, Ashok Leyland new contracts, Ashok Leyland order book, Ash
Photo:ASHOK LEYLAND शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में दर्ज की गई बड़ी गिरावट

कमर्शियल ऑटोमोबाइल कंपनी अशोक लेलैंड ने 700 करोड़ रुपये का नया ठेका प्राप्त किया है। कंपनी को ये ठेका सुरक्षा बलों से मिला है। अशोक लेलैंड ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि इन ठेकों के तहत सप्लाई की जाने वाली गाड़ियों का उद्देश्य ‘क्लोज-इन वेपन सिस्टम’ (CIWS) प्रोग्राम के तहत मिलिट्री ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स और अन्य खास ट्रांसपोर्ट से जुड़ी डिफेंस सेक्टर की जरूरतों को पूरा करना है। कंपनी ने बताया कि ठेके के तहत इन गाड़ियों की सप्लाई 1 अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2025-26 में शुरू की जाएगी। 

एडवांस्ड ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन में मजबूत हुई कंपनी की स्थिति

अशोक लेलैंड के डिफेंस बिजनेस के प्रेसिडेंट अमनदीप सिंह ने कहा, ‘‘ भारतीय सेना को लॉजिस्टिक व्हीकल के सबसे बड़े सप्लायर के रूप में हमें अपने सुरक्षा बलों को सहयोग देने में बहुत गर्व महसूस होता है। हम इन ठेकों को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ इन नए ठेकों के साथ अशोक लेलैंड ने आर्म्ड और पैरामिलिट्री फोर्स के लिए एडवांस्ड ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन में लीडर के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है।

शुक्रवार को शेयरों में दर्ज की गई बड़ी गिरावट

सुरक्षा बलों से बड़ा ठेका मिलने के बावजूद कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई पर आज अशोक लेलैंड के शेयर 2.13 प्रतिशत (4.45 रुपये) की गिरावट के साथ 204.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। गुरुवार को 208.65 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 210.55 रुपये के लेवल पर खुले थे, लेकिन कारोबार शुरू होते ही कंपनी के शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई, जिससे इसके भाव में लगातार गिरावट चलती रही।

52 वीक हाई से काफी नीचे है शेयरों का भाव

हफ्ते के आखिरी दिन कंपनी के शेयर 203.50 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच गए थे। बताते चलें कि अशोक लेलैंड के शेयरों का 52 वीक हाई 264.70 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 166.15 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 59,963.89 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement