Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. अपनी कार में ऐसे करें डीजल-पेट्रोल की बचत

अपनी कार में ऐसे करें डीजल-पेट्रोल की बचत, अपनाएं ये 4 आसान तरीके

तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच हर कोई डीजल पेट्रोल के खर्च में कटौती करना चाहता है। आज हम आपको फोर व्हीलर में फ्यूल की बचत करने की कुछ खास तरकीब बताते हैं।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: January 26, 2023 14:40 IST
Amazing tips to save diesel and petrol- India TV Paisa
Photo:CANVA अपनी कार में ऐसे करें डीजल-पेट्रोल की बचत

डीजल, पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने वाहन चालकों की जेब पर बड़ा असर डाला है। ऐसे में लोग यही चाहेंगे कि उनके वाहन ज्यादा से ज्यादा माइलेज दें ताकि फ्यूल पर होने वाले खर्च में कटौती की जा सके। खासतौर से फोर व्हीलर के मालिकों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। आइए आज हम आपको डीजल और पेट्रोल पर चलने वाली कारों में फ्यूल की बचत करने के कुछ खास तरीकें बताते हैं।

किस समय भरवाएं फ्यूल

ऑटो इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि हमें हमेशा सुबह या रात के समय ही फ्यूल भरवाना चाहिए। दरअसल दोपहर के वक्त फ्यूल थोड़ा गर्म रहने के कारण जल्दी फैल जाता है। जबकि सुबह और शाम के वक्त फ्यूल थोड़ा गाढ़ा रहता है। इसलिए इस समय फ्यूल बिल्कुल सही मात्रा में चालकों को मिलता है।

गूगल मैप

घर से कॉलेज या ऑफिस निकलते समय अपने फोन गूगल मैप को हमेशा खोले रखें। यह न केवल आपको लोकेशन सजेस्ट करता है, बल्कि हाई ट्रैफिक वाले एरिया का अलर्ट भी देता है। इसके जरिए आप ट्रैफिक जाम की समस्या से बच सकते हैं। आप ट्रैफिक से जितना ज्यादा बचेंगे। फ्यूल टैंक में डीजल पेट्रोल की उतनी ज्यादा बचत होगी।

क्लच का इस्तेमाल

अक्सर लोग गाड़ी चलाते समय बेवजह क्लच का इस्तेमाल करते हैं। एक्सपर्ट कहते हैं कि गाड़ी चलाने वालों को जरूरत पड़ने पर ही क्लच का इस्तेमाल करना चाहिए। बेवजह क्लच का इस्तेमाल करने पर इसका फ्यूल बहुत ज्यादा खर्च होता है। इतना ही नहीं, आपकी गाड़ी की क्लच प्लेट भी खराब हो सकती है। इसलिए क्लच का जरूरत के समय ही प्रयोग करें।

रेगुलर सर्विस

गाड़ी की रेगुलर सर्विस करवाना बहुत जरूरी होता है। यह कार के साथ-साथ आपके लिए भी फायदेमंद साबित होगा। गाड़ी की नियमित सर्विस न करवाने से उसके इंजान में खराबी आने लगती है। वो बहुत ज्यादा फ्यूल पीने लगती है। गाड़ी की सर्विस करवाने से न केवल इंजन दुरुस्त रहती है, बल्कि उसके बाकी पुर्जों का फंक्शन भी सही रहता है।

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement