Amazing tips to maintain your car radiator and coolant during summer: मई-जून की भीषण गर्मी न केवल हम इंसानों के स्वास्थ्य पर बुर असर डालती है, बल्कि यह आपकी कार के परफॉर्मेंस को भी बिगाड़ती है। इस मौसम में आपको सबसे ज्यादा ध्यान कार के रेडिएटर और कूलेंट का रखना पड़ता है। गर्मी के मौसम में सबसे ज्याद समस्या कार के रेडिएटर और कूलेंट में ही आती हैं। इसलिए इनकी नियमित जांच करवाना बहुत जरूरी हो जाता है। आज हम आपके साथ कुछ ऐसी तरकीबें साझा कर रहे हैं, जिनसे आप कार के रेडिएटर और कूलेंट की देखभाल कर सकते हैं।
कूलेंट की मात्रा
कूलेंट आपकी कार के इंजन को ठंडा रखने का काम करता है। इससे न सिर्फ इंजन की लाइफ अच्छी रहती है, बल्कि गाड़ी की माइलेज भी नहीं गिरती है। इसलिए कोशिश करें कि आपकी गाड़ी में कूलेंट पर्याप्त मात्रा में हो। अगर गाड़ी में कूलेंट का लेवल कम हो जाए तो आप पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से कूलेंट का लेवल नीचे नहीं आएगा और आपकी कार गर्म होकर बंद नहीं पड़ेगी।
ब्लॉकेज की सफाई
अक्सर गाड़ी ज्यादा चलने से कूलेंट में ब्लाकेज हो जाता है, जिससे गाड़ी गर्म होकर बंद हो जाती है। ऐसी कंडीशन में यह जरूर चेक करें कि कार के कूलेंट में कोई ब्लॉकेज तो नहीं है। यदि रेडिएटर में कूलेंट पर्याप्त होने के बावजूद इंजन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो समझ लीजिए कूलेंग की नली में कोई समस्या है। हो सकता है कि उसकी नली धूल, गंदगी या डस्ट से बंद हो गई हो। ऐसे में कूलेंट के पाइप की सफाई करवाएं और कूलेंट फिर से डलवाएं।
रेडिएटर में लगा फैन
आपको रेडिएटर में लगे फैन की भी नियमित जांच कराते रहना चाहिए। अगर रेडिएटर का फैन ठीक से काम नहीं कर रहा है तो इसे फौरन ठीक करवाएं। गर्मी के मौसम में इसकी खराब परफॉर्मेंस के चलते आपकी गाड़ी बंद हो सकती है। अगर जरूरत पड़े तो कार के रेडिएटर की सर्वि भी आप करवा सकते हैं।