Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Airbag: Car में छह एयरबैग को अनिवार्य करने की तैयारी में सरकार, बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं बनी चिंता का सबब

Airbag: Car में छह एयरबैग को अनिवार्य करने की तैयारी में सरकार, बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं बनी चिंता का सबब

Airbag: Car में छह एयरबैग को अनिवार्य करने की तैयारी में सरकार, बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं बनी चिंता का सबब Airbag: Government preparing to make six airbags mandatory in the car, increasing road accidents become a cause of concern

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: September 07, 2022 9:21 IST
Six Airbags - India TV Paisa
Photo:FILE Six Airbags

Highlights

  • केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी
  • सीट बेल्ट अलार्म प्रणाली को अनिवार्य करने की योजना
  • पिछली सीट पर सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना

Airbag:  केंद्र सरकार वाहन कंपनियों के लिए अक्टूबर से आठ सीट वाले वाहनों में कम से कम छह ‘एयरबैग’ को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम वाहनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से उठाया जा रहा है। इससे पहले इसी साल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि वाहन यात्रियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन का फैसला किया गया है, ताकि वाहनों में सुरक्षा को बढ़ाया जा सके। गडकरी ने आठ सीट वाले वाहनों के लिए कम से कम छह एयरबैग को अनिवार्य करने संबंधी सवाल पर कहा, ‘‘कोशिश तो है।’’

सीट बेल्ट अलार्म प्रणाली को अनिवार्य करने की योजना

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार वाहन विनिर्माताओं के लिए पिछली सीट की सीट बेल्ट अलार्म प्रणाली को अनिवार्य करने की योजना बना रही है। वर्तमान में, सभी वाहन विनिर्माताओं के लिए केवल आगे की सीट पर बैठे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट ‘रिमाइंडर’ देना अनिवार्य है। उन्होंने ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि पालघर में रविवार को एक कार दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद हमने यह निर्णय लिया है कि पीछे की सीटों के लिए भी वाहनों में सीट बेल्ट अलार्म प्रणाली होनी चाहिए। केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर) के नियम 138 (3) के तहत पिछली सीट पर सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि, ज्यादातर लोग इस बात से अनभिज्ञ हैं कि यह नियम अनिवार्य है। यातायात पुलिसकर्मी भी पिछली सीट पर बैठे यात्रियों के सीट बेल्ट लगाने पर जुर्माना नहीं लगाते हैं।

10% से कम कारों में 6-एयरबैग की सुविधा

भारतीय सड़कों पर चलने वाले कम से कम 90 फीसदी वाहन में छह एयरबैग नहीं है। वाहन कंपनियां यह सुविधा अभी सिर्फ महंगी गाड़ियों में ही उपलब्ध करा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकांश खरीदार अधिक एयरबैग के विकल्प के साथ आने वाले मॉडल में भी सस्ते वेरिएंट का विकल्प चुनते हैं। इसके चलते छह एयरबैग वाली गाड़ियों की मांग कम है। कार में दो एयरबैग फीचर भी सरकार द्वारा एक आदेश के माध्यम से इसे अनिवार्य करने के बाद आया है।  जिससे सभी कार कंपनियों को इस साल जनवरी से दो एयरबैग अपग्रेड करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement